main page

'मुझे फीस नहीं दी, मेकअप रूम में बंद किया और जब मैं कपड़े बदल रही थी तब... कृष्णा मुखर्जी ने खोली 'शुभ शगुन' के निर्माता की पोल

Updated 27 April, 2024 12:55:36 PM

'ये है मोहब्बतें' फेम कृष्णा मुखर्जी ने इन दिनों इंडस्ट्री से दूर हैं। कृष्णा मुखर्जी को आखिरी बार शहजादा धामी के साथ डेली सोप ' शुभ शगुन ' में देखा गया था। वहीं अब एक्ट्रेस ने शो छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने शो के सेट पर झेले एक दर्दनाक एक्सपीरियंस के बारे में चौंकाने वाली

मुंबई: 'ये है मोहब्बतें' फेम कृष्णा मुखर्जी ने इन दिनों इंडस्ट्री से दूर हैं। कृष्णा मुखर्जी को आखिरी बार शहजादा धामी के साथ डेली सोप ' शुभ शगुन ' में देखा गया था। वहीं अब एक्ट्रेस ने शो छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने शो के सेट पर झेले एक दर्दनाक एक्सपीरियंस के बारे में चौंकाने वाली जानकारी दी। उन्होंने खुलासा किया कि वह शो के निर्माता द्वारा उत्पीड़न के कारण डिप्रेशन और एंग्जाइटी से जूझ रही हैं।इतना ही नहीं, अपनी लंबी पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती के बारे में परेशान करने वाली बातें भी शेयर की।

 

Bollywood Tadka

कृष्णा मुखर्जी ने लिखा-'मुझमें कभी अपने दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं थी लेकिन आज मैंने फैसला किया कि मैं इसे अब और नहीं रोकूंगी। मैं कठिन दौर से गुजर रही हूं और पिछला डेढ़ साल मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। मैं उदास और चिंतित हूं और जब मैं अकेली थी तो दिल खोलकर रोती थी। यह सब तब शुरू हुआ, जब मैंने दंगल टीवी के लिए अपना आखिरी शो 'शुभ शगुन' करना शुरू किया। वो मेरी जिंदगी का सबसे खराब फैसला था।'

Bollywood Tadka

कृष्णा ने आगे बताया- 'मैं इस शो को बिलकुल नहीं करना चाहती थी, लेकिन मैंने दूसरों की बात सुनी और कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिये। प्रोडक्शन हाउस और निर्माता कुंदन सिंह ने मुझे कई बार परेशान किया है। यहां तककि एक बार उन्होंने मुझे मेरे मेकअप रूम में बंद कर दिया क्योंकि मैं बीमार थी और मैंने शूटिंग न करने का फैसला किया था। क्योंकि वो मुझे मेरे काम की फीस नहीं दे रहे थे और साथ ही जब मैं बीमार थी और अंदर थी तो वो मेरे मेकअप रूम के दरवाजे को पीट रहे थे जैसे कि वो इसे तोड़ देंगे वो भी तब, जब मैं अंदर कपड़े बदल रही थी।'

Bollywood Tadka

 


कृष्णा मुखर्जी ने आगे लिखा- 'उन्होंने मुझे पांच महीने का पैसा नहीं दिया है। यह सचमुच बहुत बड़ी रकम है। मैं प्रोडक्शन हाउस और दंगल ऑफिस गई हूं लेकिन उन्होंने कभी मुझे जवाब नहीं दिया। हां कई बार धमकी जरूर दी गई। पूरे समय मैं असुरक्षित, टूटी हुई और डरी हुई महसूस कर रही थी। मैं असुरक्षित महसूस करती हूं, मैंने कई लोगों से मदद मांगी लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस मामले में कोई कुछ नहीं कर सका। लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं कोई शो क्यों नहीं कर रही? यही कारण है। मुझे डर लग रहा है कि अगर वही घटना दोबारा घटी तो क्या होगा? मुझे न्याय चाहिए।'

जैसे ही कृष्णा मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया तो उन्हें अपने टीवी इंडस्ट्री के दोस्त और को-स्टार का साथ मिला। सभी एक्ट्रेस के समर्थन में आ गए और उनसे कानूनी कार्रवाई करने को कहा। अली गोनी ने कृष्णा से कहा कि जब वे मुंबई वापस आएं तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार रहें। श्रद्धा आर्य, अदिति भाटिया, पवित्रा पुनिया और अन्य ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह लड़ाई में अकेली नहीं हैं।'

 

Content Writer: Smita Sharma

Krishna MukherjeeShubh ShagunProducerHarassmentTelevision NewsTelevision News and GossipTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...