main page

इंडस्ट्री में 10 साल पूरे होने पर इमोशनल हुई कृति सेनन, बोलीं-ऐसा लगता है जैसे कल की बात हो

Updated 24 May, 2024 12:03:01 PM

बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने वाली कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपने दस साल पूरे कर लिए हैं। शब्बीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'हीरोपंती' में कृति को उनके अभिनय के लिए खूब तारीफें मिली थीं। अपनी पहली फिल्म से ही एक्ट्रेस काफी छा गई थीं। वहीं, अब कृति को बॉलीवुड में आए 10 साल हो गए

मुंबई. बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने वाली कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपने दस साल पूरे कर लिए हैं। शब्बीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'हीरोपंती' में कृति को उनके अभिनय के लिए खूब तारीफें मिली थीं। अपनी पहली फिल्म से ही एक्ट्रेस काफी छा गई थीं। वहीं, अब कृति को बॉलीवुड में आए 10 साल हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने एक इमोशनल सा पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

 

बॉलीवुड में एक दशक पूरा करने पर कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा- ''हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किए 10 साल हो गए हैं। मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा और मैजिकल दशक। ऐसा लगता है जैसे कल की बात हो जब मैंने पहली बार फिल्म के सेट पर कदम रखा और ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं यहीं के लिए बनी थी। मैंने बहुत कुछ सीखा, बड़ी हुई और एक कलाकार एवं एक व्यक्ति के रूप में विकसित हुई हूं। कुछ प्यारे दोस्त मिले, खूबसूरत इक्वेशन और यादें बनाई हैं, जो हमेशा मेरे चेहरे पर स्माइल लाती रहेंगी। मेरी जर्नी का हिस्सा बनने, मेरा साथ देने वाले, मुझे भरोसा दिखाने वाले, मुझे सिखाने वाले और कुछ दूर तक साथ चलने वाले हर शख्स की मैं शुक्रगुजार हूं।''

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)


कृति सेनन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है और फैंस व करीबी उन्हें इंडस्ट्री में उनके 10 साल पूरे करने पर बधाई भी दे रहे हैं।
 

Content Writer: suman prajapati

Kriti Sanonemotionalcompleting10 yearsindustryBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...