बी-टाउन इंडस्ट्री की तरह ही टेली वर्ल्ड में भी कोरोनाका प्रकोप तेजी से फैल रहा है। आए दिन कोई न कोई सिलेब्रिटी इस वायरस का शिकार हो रहा है। अब ''कुमकुम भाग्य'' एक्ट्रेस शिखा सिंह भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बेटी अलायना को लेकर ज्यादा डर है। शिखा सिंह के अलावा एक्टर वरुण सूद भी इसकी चपेट में आ गए हैं।
07 Jan, 2022 10:06 AMमुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री की तरह ही टेली वर्ल्ड में भी कोरोनाका प्रकोप तेजी से फैल रहा है। आए दिन कोई न कोई सिलेब्रिटी इस वायरस का शिकार हो रहा है। अब 'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस शिखा सिंह भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बेटी अलायना को लेकर ज्यादा डर है। शिखा सिंह के अलावा एक्टर वरुण सूद भी इसकी चपेट में आ गए हैं।

शिखा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा जिसमें बताया है कि वो अपनी बेटी अलायना के लिए डरी हुई थीं। वो मात्र डेढ़ साल की है और मां का दूध पीती है। उनकी फैमिली मेंबर्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

शिखा सिंह ने लिखा-'36 घंटे हो चुके हैं और मैंने अलायना को देखा नहीं और मिली नहीं। मेरा दिल उसे थामने के लिए तड़प रहा है लेकिन मुझे पता है कि उसके अच्छे के लिए मुझे अपने इमोशंस पर कंट्रोल करना होगा। मेरे शरीर का दर्द, बुखार-खांसी और सिरदर्द एक तरफ, लेकिन मेरा अहम स्ट्रगल ये है कि मैं अभी भी उसको ब्रेस्ट फीडिंग कराती हूं और सोने के दौरान वो ये कंफर्ट मिस करती है।'
उन्होंने लिखा-'मैं अपना दूध पंप कर रही हूं और उसे हमारे डॉक्टर की सलाह के अनुसार दे रही हूं क्योंकि मेरे दूध में उसके लिए एंटीबॉडी होंगे। ये एक परिवार के रूप में हमारे लिए बहुत कठिन समय है, लेकिन मैं भगवान की आभारी हूं कि हम इसे एक साथ लड़ने में सक्षम हैं और अलायना भी सुरक्षित है। मेरे लिए ये पहली बार अपने बच्चे से इतने लंबे समय तक दूर रहने के लिए एक मानसिक लड़ाई है, लेकिन हम इसे भी पार कर लेंगे।'

'खतरों के खिलाड़ी 11' फेम वरुण सूद भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को इसकी जानकारी दी है और लिखा-'1011 दिन बाद मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। अगर कोई मेरे संपर्क में आया है तो प्लीज अपना टेस्ट करा लें। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सुरक्षित रहें।' बता दें कि इससे पहले सुमोना चक्रवर्ती, एरिका फर्नांडिस, शरद मल्होत्रा, एकता कपूर और नोहा फतेही सहित कई टीवी ऐक्टर्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।