main page

बायकॉट ट्रेंड और कैंसिल कल्चर पर मंदाकिनी की तीखी प्रतिक्रिया-लोगों में इतना घमंड कि वो चाहें तो इंडस्ट्री की कायापलट कर दे

Updated 24 August, 2022 01:13:52 PM

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट बॉलीवुड खूब ट्रेंड कर रहा है। लोग लगातार सोशल मीडिया पर हिंदी फिल्म को न देखने की मुहिम को तेज कर रहे हैं। इसके साथ ही कैंसिल कल्चर भी जोरों-शोरों से ट्रेंड हो रहा है। इन सब मुद्दों पर अब तक कई स्टार्स अपनी राय दे चुके हैं। इसी बीच अब इस मामले में 'राम तेरी गंगा मैली' फेम मंदाकिनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बॉलीवुड तड़का टीम. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट बॉलीवुड खूब ट्रेंड कर रहा है। लोग लगातार सोशल मीडिया पर हिंदी फिल्म को न देखने की मुहिम को तेज कर रहे हैं। इसके साथ ही कैंसिल कल्चर भी जोरों-शोरों से ट्रेंड हो रहा है। इन सब मुद्दों पर अब तक कई स्टार्स अपनी राय दे चुके हैं। इसी बीच अब इस मामले में 'राम तेरी गंगा मैली' फेम मंदाकिनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।


हाल ही में एक इंटरव्यू में कैंसिल कल्चर और बायकॉट ट्रेंड पर मंदाकिनी ने कहा, 'यह सभी बातें बहुत दुख देती हैं। क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं था। डायरेक्टर्स को गुरू की नजरों से देखा जाता था। सभी कलाकार उनकी इज्जत किया करते थे। हम लोगों ने तो हमेशा उनका सम्मान किया है। पहले जो एक अपनापन था, वह अब जैसे कहीं खो-सा गया है। दिखता ही नहीं है। शायद यही वजह है कि लोग आज इंडस्ट्री में एक-दूसरे पर आरोपों की बारिश करते हैं।'

 


मंदाकिनी ने आगे कहा कि पहले जो एक लिहाज था। वह अब खत्म हो गया है। लोगों के अंदर इतना घमंड आ गया है कि उनको लगता है कि वो चाहें तो इंडस्ट्री की कायापलट कर सकते हैं। उसको पलट कर रख सकते हैं। इतना ही नहीं। उनकी ही बदौलत ये चलती भी है।

 


एक्ट्रेस ने कहा किसी में भी अहंकार तो होना ही नहीं चाहिए। इंसान जितना भी ऊंचाई पर रहे, उसे विनम्र होना चाहिए। दरअसल नॉर्मल जनता आपको देखते हैं और प्यार करते हैं। आइडियलाइज करते हैं और जब उन्हें आपका एरोगेंस दिखता है, तो जाहिर है उनका गुस्सा सामने आएगा ही। बायकॉट और कैंसिल कल्चर उनके गुस्से का नतीजा है। 

 


मंदाकिनी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा- हो सकता है कि फिल्म के लोग ही इन चीजों को बढ़ावा दे रहे हों। उनके मुताबिक, 'मुझे ऐसा लगता है कि ये सब प्लानिंग के तहत हो रहा है। उसका ही हिस्सा है। पॉलिटिकली और इंडस्ट्री के लोग मिलकर ये प्लानिंग प्लॉटिंग कर रहे हैं। कई बार तो मुझे इस बात का भी शक होता है कि लोग जो एक-दूसरे के बारे में बोल रहे हैं, उन्हें भी कोई सिखाकर ही आगे खड़ा कर रहा है। हर चीज में बेईमानी नजर आने लगी है। वैसे भी आप झूठ को कितना छिपाएंगे।'
 

Content Writer: suman prajapati

Mandakinireactionbollywoodboycott trendcancel cultureBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity NewsEntertainment

loading...