main page

'पैडमैन' और 'केदारनाथ' फिल्मों की निर्माता के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज, 31 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप

Updated 21 July, 2022 04:01:03 PM

पैडमैन, टॉयलेट एक प्रेम कथा और केदारनाथ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी निर्माता प्रेरणा अरोड़ा कानूनी पचड़े में फंस गई है। प्रेरणा के खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग का केस को दर्ज किया है। उन पर 31 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। ईडी ने बुधवार को उन्हें समन किया था ल

बॉलीवुड तड़का टीम. पैडमैन, टॉयलेट एक प्रेम कथा और केदारनाथ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी निर्माता प्रेरणा अरोड़ा कानूनी पचड़े में फंस गई है। प्रेरणा के खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग का केस को दर्ज किया है। उन पर 31 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। ईडी ने बुधवार को उन्हें समन किया था लेकिन वह शहर के बाहर होने का हवाला देकर ईडी के सामने पेश नहीं हुईl

Bollywood Tadka

 

एएनआई के ट्वीट के अनुसार, 'बॉलीवुड निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ 31 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है। उन्हें आज बुलाया गया था लेकिन वह मुंबई में नहीं होने के कारण पेश नहीं हुई। उनके बदले उनका वकील ऑफिस पहुंचा और कुछ समय मांगा है।'


बता दें, साल 2018 में  इकोनामिक ऑफेंस विंग ने प्रेरणा अरोड़ा को फिल्म निर्माता वाशु भगनानी के साथ चीटिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनपर 31.6 करोड़ रुपए की चीटिंग का आरोप लगा था। प्रेरणा अरोड़ा क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रह चुकी हैं। उन्हें आईपीसी की धारा 420 और 120बी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था। वाशु भगनानी की पूजा फिल्म ने भी एक शिकायत इकोनामिक ऑफेंस विंग में दर्ज कराई थीl
 

Content Writer: suman prajapati

Money laundering casefiledproducerPrerna AroraBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity NewsEntertainment

loading...