बाॅलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 5 नवंबर को 29 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उनके रयूमर्ड बाॅयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल ने उनके और अपने रिलेशनशिप पर मोहर लगा दी। केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर अथिया के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिनसे साफ है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।
06 Nov, 2021 09:54 AMमुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 5 नवंबर को 29 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उनके रयूमर्ड बाॅयफ्रेंड और
क्रिकेटर केएल राहुल ने उनके और अपने रिलेशनशिप पर मोहर लगा दी। केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर अथिया के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिनसे साफ है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।

एक तस्वीर में राहुल आथिया के गले में बाहें डाले नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों के साथ राहुल ने लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी अथिया।' इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी बनाई है।

राहुल और अथिया की इन तस्वीरों पर सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी ने भी लाइक करते हुए हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट किया है। अहान और सुनील के अलावा टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ ने भी इन तस्वीरों पर कॉमेंट किया है। देखें, केएल
बता दें कि अभी तक अथिया और केएल राहुल ने अपनी रिलेशनशिप पर खामोशी बनाए रखी थी हालांकि इनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। दोनों के रिलेशनशिप की तब ज्यादा चर्चा हुई जब लंदन में इंटरनैशनल क्रिकेट सीरीज के दौरान राहुल ने बीसीसीआई के डॉक्युमेंट्स में अथिया को अपना पार्टनर बताया था।