main page

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पद्म विभूषण से सम्मानित हुईं दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंतीमाला, PM मोदी के लिए कही खास बात

Updated 10 May, 2024 12:05:40 PM

दिल्ली में गुरुवार शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्ट्रेस वैजयंतीमाला बाली और मेगास्टार चिरंजीवी समेत कई हस्तियों पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं दिग्गज नेता मौजूद रहे। वैजयंतीमाला और चिरंजीवी को यह अवॉर्ड कला के क्षेत्र म

बाॅलीवुड तड़का टीम. दिल्ली में गुरुवार शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्ट्रेस वैजयंतीमाला बाली और मेगास्टार चिरंजीवी समेत कई हस्तियों पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं दिग्गज नेता मौजूद रहे। वैजयंतीमाला और चिरंजीवी को यह अवॉर्ड कला के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए मिला है। यह सम्मान पाकर खुशी से झूमी दिग्गज एक्ट्रेस ने पीएम मोदी के खास बात भी कही।

 

90 साल की उम्र में पद्म विभूषण से सम्मानित होकर गर्वित महसूस कर रही वैजयंतीमाला ने कहा, 'साल 1969 में मुझे पद्म श्री मिला था और अब पद्म विभूषण मिला है। मैं बहुत खुश और आभारी हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।'


आगे उन्होंने कहा, 'यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भारत सरकार हैं, जिन्होंने मेरी कला-नृत्य के साथ-साथ फिल्मों को भी मान्यता दी है। मैं यह पुरस्कार पाकर खुश और विनम्र हूं।'

Bollywood Tadka
बता दें, वैजयंतीमाला ने साल 1949 में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने दिलीप कुमार, देव आनंद, राजेंद्र कुमार संग 50-80 के दशक तक काम किया। 1970 के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली लेकिन कला के क्षेत्र में काम करती रहीं। 

Content Writer: suman prajapati

presidentdraupadi murmuhonoredvyjayantimala balipadma vibhushanBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...