main page

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिली प्रियंका चोपड़ा, बोलीं-'मैं वोट नहीं देती लेकिन एक दिन मेरी बेटी देगी'

Updated 02 October, 2022 10:58:28 AM

बाॅलीवुड से लेकर हाॅलीवुड में अपनी एक्टिंग का ढंका बजा चुकी प्रियंका चोपड़ा ने अब एक और मुकाम हासिल किया है। प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस का दौरा किया और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी विमेंस लीडरशिप फोरम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मर्दों के बराबार

मुंबई: बाॅलीवुड से लेकर हाॅलीवुड में अपनी एक्टिंग का ढंका बजा चुकी प्रियंका चोपड़ा ने अब एक और मुकाम हासिल किया है। प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस का दौरा किया और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी विमेंस लीडरशिप फोरम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मर्दों के बराबार मिल रही फीस, महिलाओं की सुरक्षा, अबाॅर्शन जैसे कई मुद्दों पर बात की।

Bollywood Tadka

वहीं अब प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरान की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की और कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने अमेरिका में मतदान के अधिकार के बारे में बात की। पप्रियंका ने कहा कि वह 'इस देश में वोट नहीं देती, मेरे पति कर सकते हैं और एक दिन, मेरी बेटी भी करेगी।

Bollywood Tadka

प्रियंका चोपाड़ ने लिखा-रूथ बेडर गिन्सबर्ग को उद्धृत करने के लिए 'महिलाएं उन सभी जगहों पर हैं जहां निर्णय हो रहे हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए कि महिलाएं अपवाद हैं। शुरू से ही दुनिया ने महिलाओं की शक्ति को कम करके आंका है। हमें छोड़ दिया गया है और खामोश कर दिया गया है लेकिन इतनी निस्वार्थ महिलाओं के डर और तप के लिए धन्यवाद हम आज एक ऐसी जगह पर हैं जहां हम एक साथ आ सकते हैं और सामूहिक रूप से काम कर सकते हैं।'

Bollywood Tadka

उन्होंने कहा-' पिछले दो वर्षों में मानवता ने कुछ सबसे बड़ी चुनौतियों का अनुभव किया है जो हम अपने जीवनकाल में देखेंगे। हमें स्थिरता और प्रगति की तत्काल आवश्यकता का सामना करना पड़ रहा है और अमेरिका के लिए जो 8 नवंबर को चुनाव से शुरू हो रहा है। नागरिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने और वोट देने के अधिकार का प्रयोग करने के लिए हर किसी की भूमिका है खासकर महिलाओं को क्योंकि हमें अपने अधिकारों का ध्यान रखने में सक्रिय रूप से शामिल होने की आवश्यकता है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने कहा- 'जबकि मैं इस देश में मतदान नहीं करती मेरे पति कर सकते हैं और एक दिन मेरी बेटी करेगी। उपराष्ट्रपति हैरिस के साथ मेरी बातचीत सबसे अधिक दबाव वाले मुद्दों पर केंद्रित थी जिसे संबोधित करने के लिए, एक स्पष्ट दृष्टि और योजना की आवश्यकता है डब्ल्यूएलएफ और सचिव हिलेरी क्लिंटन को धन्यवाद, जो इस संगठन को स्थापित करने में एक संस्थापक बल हैं, और मुझे इन महत्वपूर्ण बातचीत में, निपुण महिलाओं के एक अविश्वसनीय संग्रह के बीच शामिल करने के लिए।'


काम की बात करें तो प्रियंका के पास एंडिंग थिंग्स,इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी जैसे कई प्रोजैक्ट हैं। देसी गर्ल प्राइम वीडियो सीरीज सिटाडेल में भी दिखाई देंगी। वहीं प्रियंका  फरहान अख्तर की बाॅलीवुड फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी है। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ हैं।  


 

Content Writer: Smita Sharma

Priyanka ChoprametUSVice PresidentKamala HarrisDaughterMalti Marie Chopra JonasBollywood NewsBollywood News and GossipHollywood NewsLatest Hollywood NewsHollywood Celebrity NewsHollywood Cinema GossipToday Top Hollywood News

loading...