टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की प्यारी बहना सबा इब्राहिम ने 6 नवंबर को अपने जीवन के प्यार खालिद नियाज से निकाह रचाया। सबा की शादी को भव्य बनाने में उनके भाई शोएब और भाभी दीपिका ने कोई कसर नहीं छोड़ी। हल्दी सेरेमनी से लेकर शादी तक हर चीज एकदम परफेक्ट थी। 8 नवंबर को न्यूलीवेड कपल सबा और खालिद की वलीमा से
09 Nov, 2022 11:27 AMमुंबई: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की प्यारी बहना सबा इब्राहिम ने 6 नवंबर को अपने जीवन के प्यार खालिद नियाज से निकाह रचाया। सबा की शादी को भव्य बनाने में उनके भाई शोएब और भाभी दीपिका ने कोई कसर नहीं छोड़ी। हल्दी सेरेमनी से लेकर शादी तक हर चीज एकदम परफेक्ट थी। 8 नवंबर को न्यूलीवेड कपल सबा और खालिद की वलीमा सेरेमनी थी।

इस सेरेमनी की तस्वीरें नई नवेली दुल्हनिया ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की। तस्वीरों में सबा को अपने पति खालिद नियाज के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताते हुए देखा जा सकता है। लुक की बात करें तो दुल्हन ने अपने रिसेप्शन के लिए (वलीमा सेरेमनी) रेड कलर के गाउन को चुना जिसमें गोल्डन पैचवर्क था।

इस गाउन के साथ सबा ने हैवी एम्बेलिश्ड गोल्डन दुपट्टा पेयर किया। हाथों में सजी मेहंदी, मांग टीका, चोकर नेकलेस, झुमके सबा के लुक को चार चांद लगा रहे हैं। सबा ने मिनिमल मेकअप, रेड लिपस्टिक से लुक को पूरा किया था।

वहीं उनके पति खालिद नियाज ब्लैक कलर के फॉर्मल सूट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। इन तस्वीरों के साथ सबा ने लिखा-'वलीमा (कृपया मा शा अल्लाह कहें। हर चीज के लिए थैंक्यू माई बेबी खालिद नियाज इतना प्यार, इज्जत और खुशियां देने के लिए शुक्रिया ... मेरा हर एक सपना पूरा करने के लिए शुक्रिया ... एक वादा निभाने के लिए दिल से शुक्रिया) ..अल्लाह तुम हमें अच्छा रखे।'
7 नवंबर, 2022 को सबा ने इंस्टा अकाउंट पर अपने निकाह का खूबसूरत वीडियो शेयर किया था। वीडियो में शादी से लेकर विदाई तक कई झलकियां नजर आईं। इसे शेयर कर सबा ने लिखा-'सपने सच होते हैं। '