main page

'एक तरफ सलमान तो दूसरी तरफ मजदूर' अनुज थापन की आत्महत्या पर सरपंच ने उठाए सवाल, परिवारवाले बोले-सुसाइड नहीं, पुलिस ने की हत्या..

Updated 02 May, 2024 12:36:52 PM

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में हाल ही में नया मोड़ है। मामले से जुड़े आरोपी अनुज थापन की मौत हो गई। अनुज ने कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में सुसाइड करके अपनी जान दे दी। वहीं अब परिवार ने दावा किया है कि अनुज ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसकी हत्या हुई है। अनुज का परिवार बॉडी की


मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में हाल ही में नया मोड़ है। मामले से जुड़े आरोपी अनुज थापन की मौत हो गई। अनुज ने कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में सुसाइड करके अपनी जान दे दी। वहीं अब परिवार ने दावा किया है कि अनुज ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसकी हत्या हुई है। अनुज का परिवार बॉडी की अटॉप्सी (शव परीक्षण) मुंबई के बाहर करने की मांग कर रहा है क्योंकि  क्योंकि राज्य में सलमान का 'प्रभाव' है।

Bollywood Tadka

 

मृतक आरोपी के भाई अभिषेक थापन ने कहा कि अनुज की मौत आत्महत्या से नहीं हो सकती और उन्होंने 'न्याय' की मांग की। अभिषेक ने एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा-'अनुज को मुंबई पुलिस 6-7 दिन पहले संगरूर से ले गई थी। आज हमें फोन आया कि अनुज ने आत्महत्या कर ली है। वह ऐसा नहीं था जो आत्महत्या कर सकता। उसकी पुलिस ने हत्या की है। हम न्याय चाहते हैं। वह एक ट्रक हेल्पर के रूप में काम करता था।'

Bollywood Tadka


इतना ही नहीं मृतक के गांव के सरपंच मनोज गोदारा ने इस मामले पर अपना संदेह जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी सिर्फ मजदूर था और दावा किया कि उसकी मौत को 'आत्महत्या' बताया गया है। मनोज गोदारा ने कहा-'यह मामला शुरू से ही संदिग्ध है। वे दो भाई, एक बहन और एक मां थे। उनके पिता नहीं हैं। अनुज एक ट्रक ड्राइवर के सहायक के रूप में काम करता था... पंचायत को सूचित किए बिना मुंबई पुलिस उसे ले गई... सिर्फ परिवार को 1-2 दिन बाद सूचित किया गया था... हम सभी जानते हैं कि पुलिस हिरासत में कितनी सुरक्षा है। एक तरफ सुपरस्टार सलमान खान हैं तो दूसरी तरफ मजदूर हैं। दबाव में आकर उन्होंने उसकी हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप दे दिया।'

 

मनोज गोदारा ने कहा-'परिवार न्याय की मांग कर रहा है। अनुज का पोस्टमार्टम इस राज्य के बाहर किया जाना चाहिए क्योंकि सलमान खान का मुंबई में प्रभाव है। जब भी वह 'बिश्नोई' नाम सुनता है तो डर जाता है।'

Bollywood Tadka

 

14 अप्रैल को हुईं थी गोलीबारी

मामला 14 अप्रैल की सुबह का है जब दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग करने के बाद भाग गए। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दोनों आरोपियों ने टोपी पहन रखी थी और बैकपैक ले रखा था। क्लिप में उन्हें एक्टर के घर की ओर गोलीबारी करते हुए भी देखा गया। हमले की  जिम्मेदारी  जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने ली। वहीं मुंबई क्राइम पुलिस ने दोनों शूटरों - सागर पाल और विक्की गुप्ता, साथ ही दो हथियार सप्लाई करने वाले दो आरोपी सोनू सुभाष चंदर और अनुज थापन को भी गिरफ्तार किया।

Content Writer: Smita Sharma

Salman KhanHouse Firing CaseAnuj ThapanFamilymurderedpoliceBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...