साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने कुछ दिनों पहले अपने पति नागा चैतन्य सं तलाक का ऐलान किया था। पति से तलाक के बाद सामंथा अक्सर ऐसे पोस्ट शेयर करती है जो बताते हैं वह बेहद ही मजबूती से अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही हैं। हाल ही में सामंथा आंध्र प्रदेश के तिरुमाला मंदिर में नतमस्तक होने के बाद कडप्पा स्थित अमीन पीर दरगाह पहुंची हैं। जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है।
14 Dec, 2021 02:27 PMमुंबई: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने कुछ दिनों पहले अपने पति नागा चैतन्य सं तलाक का ऐलान किया था। पति से तलाक के बाद सामंथा अक्सर ऐसे पोस्ट शेयर करती है जो बताते हैं वह बेहद ही मजबूती से अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही हैं।

हाल ही में सामंथा आंध्र प्रदेश के तिरुमाला मंदिर में नतमस्तक होने के बाद कडप्पा स्थित अमीन पीर दरगाह पहुंची हैं। जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है।

इस दौरान अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने पीले रंग की सिल्क साड़ी पहनी हुई थी। कोरोना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। सामंथा रुथ प्रभु इस दौरान अमीन पीर की दरगाह पर हरे रंग की चादर लेकर पहुंची थी जिसे उन्होंने दरगाह पर चढ़ाया।

सामंथा रुथ प्रभु ने कुछ दिनों पहले ही उत्तराखंड जाकर 4 धाम की यात्रा की थी।

बता दें कि सामंथा ने अक्टूबर महीने की शुरूआत में नागा चैतन्य से तलाक लिया था। हालांकि दोनों का अलगाव आपसी सहमति से हुआ था। सामंथा और नागा चैतन्य की शादी साल 2017 में हुई थी और चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया।
