टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की लाडली बहना सबा इब्राहिम 6 नवंबर को अपने जीवन के प्यार खालिद नियाज़ संग शादी के बंधन में बंध गईं। सबा इब्राहिम ने उत्तर प्रदेश में अपने होमटाउन में खालिद नियाज संग निकाह किया।बड़े भाई शोएब ने बहन की शादी को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपनी राजकुमारी सबा की शादी पर दिल खोलकर खर्चा किया।हल्दी से लेकर मेहंदी और निकाह तक हर रस्म में सबा के भाई-भाभी ने अपना फर्ज निभाया। शादी से जुड़ी हर रस्म में सब ने खूब धमाल किया हालांकि जाते-जाते
08 Nov, 2022 08:59 AMमुंबई: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की लाडली बहना सबा इब्राहिम 6 नवंबर को अपने जीवन के प्यार खालिद नियाज़ संग शादी के बंधन में बंध गईं। सबा इब्राहिम ने उत्तर प्रदेश में अपने होमटाउन में खालिद नियाज संग निकाह किया।

बड़े भाई शोएब ने बहन की शादी को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपनी राजकुमारी सबा की शादी पर दिल खोलकर खर्चा किया।

हल्दी से लेकर मेहंदी और निकाह तक हर रस्म में सबा के भाई-भाभी ने अपना फर्ज निभाया। शादी से जुड़ी हर रस्म में सब ने खूब धमाल किया हालांकि जाते-जाते सबा ने अपनी विदाई पर भैया और भाभी दोनों को इमोशनल कर दिया। हर भाई की तरह बहना की विदाई पर शोएब का कलेजा फट गया।

अपनी लाडो रानी को विदा करते हुए शोएब की आंखों में आसूं आ गए। ये आंसू बहना से दूर होने के भी थे और खुशी के भी थे कि उसकी लाडो को इतना अच्छा परिवार मिला। हाल ही में शोएब ने बहना की विदाई से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर में शोएब अपनी बहना का माथा चूमते हुए नजर आ रहे हैं। भले ही इस तस्वीर के साथ शोएब ने कुछ नहीं लिखा पर यह तस्वीर बहुत कुछ बयां कर रही हैं।
इससे पहले सबा की विदाई के कुछ वीडियो सामने आए थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सबा की विदाई हो रही है और शोएब और दीपिका उन्हें गाड़ी की तरफ लेकर जा रहे हैं। वहीं ये तीनों ही काफी भावुक दिख रहे हैं।
दूसरी वीडियो में देखा जा सकता है कि सबा गाड़ी पर बैठी नजर आ रही हैं और उनके भैया-भाभी यानी शोएब दीपिका के आंखो से आंसू झलक रहे हैं। सबा की विदाई से ये दोनों बेहद ही इमोशनल नजर आ रहे हैं और अपनी आंखों से आंसू पोंछ रहे हैं।