एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ''शुभ मंगल ज्यादा सावधान'' का धमाकेदार रीमिक्स सॉन्ग ''अरे प्यार कर ले, 10 फरवरी को रिलीज किया गया।
10 Feb, 2020 06:31 PMबॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का धमाकेदार रीमिक्स सॉन्ग 'अरे प्यार कर ले, 10 फरवरी को रिलीज किया गया। इस सॉन्ग को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। लंबे समय बाद आयुष्मान के साथ गोल्डन मैन के नाम से मशहूर सिंगर बप्पी लहरी भी नजर आ रहे हैं। यह गाना बप्पी दा की ही 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'साहेब' का है। इसे अनिल कपूर और अमृता सिंह पर फिल्माया गया था।

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' समलैंगिक संबंधों पर बेस्ड है और यह फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फैंस ने कमैंट करते हुए लिखा है 'यह फिल्म हिट साबित होगी' और आयुष्मान इंडस्ट्री में 'एक अकेला ऐसा एक्टर है जो अपनी दम पर इंड्स्ट्री को बदलने पर लगा हुआ है'। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि साल का सबसे ग्लैमरस गाना, जिसने दिल जीत लिया।