main page

स्टार प्लस एक्टर्स के साथ नवरात्रि का स्पेशल सेलिब्रेशन।

Updated 21 October, 2023 02:30:14 PM

स्टार प्लस एक्टर्स के साथ नवरात्री का खास सेलिब्रेशन युक्ति कपूर, मुदित नैय्यर, कृतिका देसाई और रोहित चंदेल कैसे करते है ये त्योहार सेलिब्रेट

नई दिल्ली। इन दिनों हर तरफ नवरात्रि के त्योहार की धूम है और हर नए दिन के साथ लोगों में उत्साह, खुशी और भक्ति की भावना बढ़ती जा रही है। जी हां, चाहे वह ट्रेडिशनल-कलरफुल आउटफिट पहनना हो, डांडिया स्टिक के साथ डांस करना हो, या अलग अलग तरह के यूनीक फूड का आनंद लेना हो, हर कोई अपने खास तरीके से ये जश्न मनाता है, और हमारे स्टार प्लस के एक्टर्स भी अपनी नवरात्रि प्लानिंग के साथ तैयार हैं, जिसकी डिटेल्स हम आपके लिए लाए है।

युक्ति कपूर, जो स्टार प्लस के शो 'कह दूं तुम्हें' में कीर्ति का किरदार निभाती हैं, कहती हैं, 'नवरात्रि के दौरान, मैंने उन देवी-देवताओं के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए उपवास रखा, जिनका हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ा। हम इस त्योहार में विश्वास रखते हैं और इसे उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं। मैं पंचगनी में शूटिंग कर रही हूं, लेकिन मैं पूरे नौ दिनों तक मंदिर जाऊंगी, और मैंने हमेशा जो चाहा, वो पाया है, इसके लिए मैं हमेशा आभारी और शुक्रगुजार हूं। मुझे गरबा खेलना पसंद है, लेकिन बिजी शूटिंग शेड्यूल के कारण मेरे पास समय कम रहता है, लेकिन फिर में मैं कुछ समय निकालूंगी और सेट पर अपनी कास्ट और क्रू के साथ डांस करूंगी।''

स्टार प्लस के शो पंड्या स्टोर के रोहित चंदेल धवल ने कहा, "इस साल हम अपने शो पंड्या स्टोर के सेट पर नवरात्रि मनाएंगे। पिछले साल मैं अपने होमटाउन में था, जहां मैंने अपने परिवार के साथ ये त्योहार मनाया था। नवरात्रि और भी खास इसलिए है क्योंकि मेरा जन्म त्योहार के पहले दिन हुआ था। और क्योंकि हमारे शो की पृष्ठभूमि गुजराती है, इसलिए मैंने ट्रैक के लिए गरबा खेला और यह पहली बार था। मैंने ये किया और इससे एंजॉय भी किया।"

स्टार प्लस के शो पंड्या स्टोर की सुमन यानी कृतिका देसाई कहती हैं, "इस साल मैं गरबा खेलूंगी लेकिन देवी दुर्गा के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए मैं उपवास रखूंगी। मेरे लिए नवरात्रि बहुत स्पेशल है। यह दिव्य स्त्री के सम्मान में आयोजित किया जाता है। इस फेस्टिवल के बारे में दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें घाघरा-चोली पहन के ड्रेस अप करने मिलता है। दो साल की उम्र से मैं गरबा खेल रही हूं और हमें सिखाया गया है कि नवरात्रि बुराई पर जीत का त्योहार है, जहां देवी दुर्गा महिषासुर को हराती हैं और फेमिनिन पावर की जीत होती हैं।"

स्टार प्लस के शो 'कह दूं तुम्हें' में विक्रांत का किरदार निभाने वाले मुदित नैयर कहते हैं, "नवरात्रि मेरे लिए एक खास है। इस दौरान मैं हमेशा बेहद पॉजिटिव महसूस करता हूं। पिछले साल, मैं परिवार के साथ था, उनके साथ समय बिता रहा था और देवी दुर्गा और उनके नौ अवतारों से प्रेयर कर रहा था। इस साल, मैं यहां पंचगनी में रहूंगा।" अपने कह दूं तुम्हें परिवार के साथ। हम सभी घर से दूर रहेंगे, लेकिन मैं माता के आशीर्वाद और सभी की भलाई के लिए दुआ करने के लिए निश्चित रूप से मंदिर जाऊंगा। मैंने कई बार गरबा में हाथ आजमाया है। पहली बार जब मैं गरबा पार्टी में गया तो मुझे लगा कि यह आसन होगा। मैं बहुत कॉन्फिडेंट था लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं गलत था। मैंने लोगों को ऐसा करते हुए देखा जैसे कि वे सुपरहुमंस हों, उनमें अच्छा कोऑर्डिनेशन और सुंदर कल्पना थी। मैं उससे दंग रह गया। यही वह पल था जब मुझे एहसास हुआ कि यह मुश्किल है और बहुत प्रैक्टिस की जरूरत है। इसलिए उन्हें सलाम'

Content Editor: Varsha Yadav

Star plusYukti KapoorMudit NayarRohit Chandel navtari specialfestive seasonfaastieval युक्ति कपूरमुदित नैय्यरकृतिका देसाईरोहित चंदेल

loading...