main page

#MeToo के आरोप के 2 साल बाद काम पर लौटे नाना पाटेकर, भड़कीं तनुश्री बोलीं-'सुशांत के लिए न्याय मांग रहे हैं पर मेरे लिए न्याय कहां..

Updated 07 November, 2020 02:25:42 PM

साल 2018 में बाॅलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा यौण शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद एक्टर नाना पाटेकर ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। वहीं अब दो साल बाद नाना पाटेकर काम पर लौट आए हैं। नाना पाटेकर फिरोज नाडियाडवाला की एक वेब सीरीज में दिखेंगे।

मुंबई: साल 2018 में बाॅलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा यौण शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद एक्टर नाना पाटेकर ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। वहीं अब दो साल बाद नाना पाटेकर काम पर लौट आए हैं। नाना पाटेकर फिरोज नाडियाडवाला की एक वेब सीरीज में दिखेंगे।

Bollywood Tadka

नाना पाटेकर को दोबारा इंडस्ट्री में एंट्री मिलने पर एक्ट्रेस  तनुश्री ने भड़ास निकाली है। उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत में हैरानी जताते हुए कहा-'मेरा शोषण, मुझ पर और मेरे परिवार पर हमला करने, मेरे घर गुंडे भेजने, गुंडों के जरिए मुझे किनारे करने, मेरे करियर और जिंदगी को बर्बाद करने और दो साल की मेरी न्याय की लड़ाई के बावजूद इन लोगों को बड़े प्रोड्यूसर्स का सपोर्ट और ग्रैंड कमबैक मिल जाता है।' 

Bollywood Tadka

मेरे लिए न्याय कहां

बातचीत में तनुश्री ने आगे कहा-'12 साल तक मुझे बिना किसी गलती के बॉलीवुड से दूर रहने के लिए मजबूर किया गया और लोग सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय मांग रहे हैं। मेरे लिए न्याय कहां है? प्लीज यह न होने दें। जब मैं खुद वापसी के लिए संघर्ष कर रही हूं तो इन लोगों को दोबारा काम न मिलने दें।'

Bollywood Tadka

 

करप्ट सिस्टम से लड़ते-लड़ते थक गई

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा- इस करप्ट सिस्टम से लड़ते-लड़ते मैं  थक गई हूं, जो न केवल बुरे लोगों का बचाव करता है, बल्कि उन्हें दोबारा काम भी दिलाता है। जबकि मैं अभी भी अपनी जिंदगी में संघर्ष कर रही हूं। मेरे पास अब लड़ने का समय नहीं है। कोरोना वायरस के चलते यूएस में सभी तरह के इवेंट्स और शोज रुक गए इसलिए मुझे आईटी जॉब के लिए ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी। मैं अब 9-5 बजे का आईटी जॉब करूंगी।

Bollywood Tadka

 

इन्होंने मेरी आजीविका छीनी  

तनुश्री ने कहा- 'मैं 16 साल की उम्र से कमाई कर रही थी और अपने परिवार को सपोर्ट कर रही थी। इन लोगों ने मेरे करियर और आजीविका को छीन लिया और मुझे परेशान और हैरेस कर डिप्रेशन में पहुंचाया हालांकि, मैंने सुशांत की तरह जान नहीं दी। लेकिन लोगों को अभी भी अहसास नहीं है कि मैंने तब से कितनी मुश्किलें झेली हैं और सामान्य जीवन में आने के लिए मुझे कितना दुख उठाना पड़ा है।'

Bollywood Tadka

बता दें कि तनुश्री ने नवंबर में साल 2018 में  नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर एक्टर ने  उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। इसके बाद नाना पाटेकर के हाथ से फिल्म 'हाउसफुल 3' समेत कई प्रोजेक्ट्स निकल गए थे। मुंबई पुलिस ने नाना पाटेकर के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया था। लेकिन जून 2019 में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।

: Smita Sharma

Tanushree DuttaNana PatekarBollywood comebacksushant singh rajputBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...