main page

माइनस 7 डिग्री में लाशों की जगह गाड़े गए थे क्रु मेंबर्स, टेंट में ऐसे शूट किए गए 'द केरल स्टोरी' के रेप सीन

Updated 07 May, 2023 12:54:39 PM

तमाम विवादों के बीच 5 मई को पर्दे पर रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और इसे खूब सराहा जा रहा है। द केरल स्टोरी में कथित तौर पर केरल से लापता हुई 32 हजार हिंदू लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका ब्रेनवाश करके धर्म परिवर्तन किया गया और

बॉलीवुड तड़का टीम. तमाम विवादों के बीच 5 मई को पर्दे पर रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और इसे खूब सराहा जा रहा है। द केरल स्टोरी में कथित तौर पर केरल से लापता हुई 32 हजार हिंदू लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका ब्रेनवाश करके धर्म परिवर्तन किया गया और बाद में आतंकवादी संगठनों के हवाले कर दिया गया, जिस पर खूब बवाल मचा। रोंगटे खड़े कर देने वाली मूवी के सीन्स को किस तरह से शूट किया गया था, इस पर हाल ही फिल्म के सिनेमैटोग्राफर प्रशांतनु महापात्रा ने खुलकर बात की।

Bollywood Tadka

 

 
मीडिया से बातचीत के दौरान सिनेमैटोग्राफर प्रशांतनु महापात्रा ने बताया कि डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के साथ लव जिहाद पर उन्होंने डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। उस दौरान केरल जाकर जब उन्होंने पीड़िता के परिवार वालों से बात की तो वहीं से फिल्म का कॉन्सेप्ट निकला। उस डॉक्यूमेंट्री की भी कुछ क्लिप्स इस फिल्म में इस्तेमाल हुई हैं।


उन्होंने बताया कि जहां शालिनी के साथ टेंट में मर्दों का रेप करना दिखाया जाना था। हमने उसे प्रतीकात्मक अंदाज में पेश किया। टेंट की लाइट के जरिए हमने वो रेप के एक्शन को शूट किया क्योंकि वो सीन एंजॉय करने वाला नहीं बल्कि परेशान करने वाला था। इसलिए हमने दर्शकों को उस सीन से अलग बनाए रखा ताकि वो केवल उसे महसूस करें। नीमा किरदार का जब रेप सीन दिखाते हैं, तो हम पीड़िता और रेपिस्ट को एक साथ नहीं दिखा रहे।

 

इस दौरान जानबूझकर ज्यादा डार्क कलर नहीं इस्तेमाल किए गए। इस दौरान हमने इस फिल्म के हर सीन को कुछ ऐसे शूट किया है, जिससे सीन दिमाग में सोचा जाए। वह बयान दे रही है लेकिन दर्शक इसे सोच रहे हैं… उसकी फैमिली के बारे में… उसके प्यार में पड़ने के बारे में… इसके बाद सीरिया में हुए उसके रेप के बारे में… इस दौरान जैसे-जैसे वह अपनी आपबीती बता रही है और उनकी साथ हुई आपबीति का जिक्र कर रही है वह सारे सीन दर्शकों के दिमाग में चलने लगते हैं।

 

प्रशांतनु ने बताया कि सीरिया और अफगानिस्तान का बॉर्डर दिखाने के लिए हमने फिल्म में लद्दाख की घाटियों पर शूटिंग की है। वहां 15 दिनों तक 10 से 12 घंटे तक शूटिंग की गई है। जिस दौरान फिल्म की शूटिंग यहां पर की गई उस समय यहां पर माइनस 7 डिग्री पारा था। कुछ सीन को शूट करना बेहद मुश्किल था। खास तौर पर वह जहां एक सीन में कैंप से शालिनी भाग रही होती है और उस सीन को शूट करने के लिए मैं हाथ में कैमरा लेकर भाग रहा था। वहीं एक सीन ऐसा था जहां पर लड़की सुसाइड करती है। उसके लटकते पैर को हमें जिस एंगल से पेश करना था, वह बहुत ही मुश्किल था।


सिनेमैटोग्राफर ने कहा इतना ही नहीं इसके बाद एक सीन ऐसा था जो बहुत ही ज्यादा मुश्किल था इस सीन में शालिनी अपनी गाड़ी से उतरती है और इसके बाद वहां गाड़ी गई लाशों को देखकर हैरान हो जाती है कि किस तरह पत्थर मारकर वह लोगों को खत्म किया गया है। वह लाशें डमी नहीं थी, बल्कि क्रु के मेंबर्स को ही गाड़ कर खड़ा किया गया था। यहां भी हमने लाशों का क्लोजअप शॉट्स नहीं लिया था, बल्कि दूर के एंगल में धूप के विपरीत शूट किय ताकि दर्शकों को यह सीन हर्टफूल ना लगे।
बता दें, 5 मई को पर्दे पर रिलीज हुई द केरल स्टोरी का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा लीड रोल में नजर आई हैं।

Content Writer: suman prajapati

rape scenesshottentsThe Kerala StoryBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...