main page

सामंथा की बीमारी सुन परेशान हुए एक्स हसबैंड नागा चैतन्य, ससुर नागार्जुन भी कर रहे हैं Ex बहू से मिलने की तैयारी!

Updated 01 November, 2022 02:59:22 PM

साउथ सुपरस्टार सामंथा प्रभु इस समय खतरनाक बीमारी मायोसाइटिस से जूझ रही हैं। सामंथा प्रभु की सेहत के बारे में जानकार हर कोई उनका हौंसला बढ़ा रहा है। इसके साथ ही वह सामंथा की अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं। वहीं तलाक के बाद भी सामंथा के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य और उनकी फैमिली इस मुश्किल घड़ी में एक्ट्र

मुंबई: साउथ सुपरस्टार सामंथा प्रभु इस समय खतरनाक बीमारी मायोसाइटिस से जूझ रही हैं। सामंथा प्रभु की सेहत के बारे में जानकार हर कोई उनका हौंसला बढ़ा रहा है। इसके साथ ही वह सामंथा की अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं।

Bollywood Tadka

वहीं तलाक के बाद भी सामंथा के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य और उनकी फैमिली इस मुश्किल घड़ी में एक्ट्रेस के साथ खड़ी नजर आ रही है। खबर है कि एक्स हसबैंड नागा चैतन्य और उनके पिता नागार्जुन सामंथा से मिलने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन यह कहना अभी मुश्किल है कि उनके साथ नागा चैतन्य होंगे कि नहीं। 

Bollywood Tadka

रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही सामंथा के मायोसाइटिस बीमारी के बारे में  नागा चैतन्य को पता चला तो वह एक्स वाइफ की सेहत के लिए परेशान हो गए। वहीं नागार्जन भी अपनी एक्स बहू से मिलना चाहते हैं। तेलुगू सुपरस्टार अपनी एक्स बहू से मिलने के लिए जल्द ही मीटिंग फिक्स कर सकते हैं।
 

Bollywood Tadka

समंथा भले अब उस परिवार से अलग हो चुकी हैं, लेकिन बताया जाता है कि वह अब भी नागार्जुन से क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं। इससे पहले नागा चैतन्य के सौतेले भाई यानी सामंथा के एक्स देवर अखिल अक्किनेनी ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा-'प्रिय सैम आपको बहुत सारा प्यार और ताकत।' 

शुक्रवार को सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपनी इस बीमारी की जानकारी फैंस से शेयर की थी। सामंथा ने एक तस्वीर शेयर कर बताया था कि उनका अभी भी इलाज चल रहा है। सामंथा ने कहा था कि इस बीमारी को स्वीकार करने के साथ वह संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने बताया था कि डॉक्टरों को यकीन है कि मैं इस बीमारी से जल्द ही पूरी तरह से बाहर आ जाऊंगी।

क्या बीमारी है मायोसाइटिस

बता दें कि Myositis एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है। दरअसल मायोसाइटिस कोई एक बीमारी नहीं है बल्कि कई बीमारियों का ग्रुप है। यह धीरे-धीरे शरीर को तोड़ती है और मांसपेशियों में दर्द बढ़ता है। चलने और खड़े रहने के बाद काफी थकावट होती है और लोग गिर भी पड़ते हैं। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर के अंदर सूजन आ जाती है और यह कहीं भी हो सकती है। 

Content Writer: Smita Sharma

NagarjunaNaga ChaitanyameetSamantha Ruth PrabhuMyositis diagnosisBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...