टीवी सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। एक्ट्रेस ने 13 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड चिराग के साथ सात फेरे ले लिए हैं। कपल की शादी अटैंड करने पहुंचे एक्टर करण पटेल ने उनकी वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।
14 Mar, 2023 11:42 AMबॉलीवुड तड़का टीम. टीवी सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। एक्ट्रेस ने 13 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड चिराग के साथ सात फेरे ले लिए हैं। कपल की शादी अटैंड करने पहुंचे एक्टर करण पटेल ने उनकी वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।

करण पटेल ने कृष्णा मुखर्जी की शादी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वो कपल को आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘इन दोनों के जीवन भर की खुशियों की कामना करता हूं कि हर पल पिछले पल से ज्यादा यादगार हो...प्यारी कृष्णा और चिराग, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद हमेशा.’

तस्वीर में कृष्णा बंगाली दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शादी में रेड एंड व्हाइट लहंगा पहना। वहीं उनके पति भी व्हाइट अटायर के साथ रेड साफा कैरी किए नजर आए। एक साथ न्यूलीवेड कपल की जोड़ी देखते ही बन रही है।
इस तस्वीर के बाद फैंस कृष्णा मुखर्जी को शादी के बंधन में बंधने के लिए खूब बधाइया दे रहे हैं।
बता दें कि करण पटेल और कृष्णा ने सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में कई साल तक साथ काम किया। शो में एक्ट्रेस ने करण के बेटे की बहू का रोल निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।