main page

ऐसी होगी '83' की टीम कपिल बनेंगे रणवीर, 'मर्दानी' का विलेन बनेगा सुनील गावस्कर

Updated 20 February, 2019 04:32:06 PM

बाॅलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर है। अब जल्द ही साल 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम ''83'' रखा गया है। फिल्म में कपिल देव की जर्नी दिखाई जाएगी।

मुंबई: बाॅलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर है। अब जल्द ही साल 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम '83' रखा गया है। फिल्म में कपिल देव की जर्नी दिखाई जाएगी। इस फिल्म में उन्हीं सब बातों के बारे में बताया जाएगा। फिल्म में कुछ लोगों के नाम फाइनल हो चुके हैं, कुछ बचे हुए हैं। देखें फिल्म में कौन सा एक्टर किस क्रिकेटर का रोल निभा रहा है। 

Bollywood Tadka

 

 रणवीर सिंह-कपिल देव

एक्टर रणवीर सिंह कपिल देव का रोल निभा रहे हैं। बता दें कि कपिल को वर्ल्ड कप से ठीक पहले कप्तान बनाया गया था। वहीं वेस्ट इंडीज को हराकर इंडिया का वर्ल्ड कप जीतना किसी सपने से कम नहीं था।

 Bollywood Tadka

 

एमी विर्क- बलविंदर सिंह संधू

पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क इस फिल्म में बॉलर बलविंदर सिंह संधू का किरदार निभा रहे हैं। संधू ने फाइनल मैच में वेस्ट इंडीज़ के ओपनर और खतरनाक बैट्समैन गॉर्डन ग्रीनिज़ को बोल्ड कर इंडिया को पहला विकेट दिलाया था। 

Bollywood Tadka

 

 जीवा- कृष्णमचारी श्रीकांत 

साउथ एक्टर जीवा फिल्म में इंडियन टीम के ओपनर कृष्णमचारी श्रीकांत का रोल निभा रहे हैं।कृष्णमचारी वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 57 बाॅल्स में 38 रन बनाए थे, जिस वजह से  इंडिया 183 के  स्कोर तक पहुंच पाई थी। 


Bollywood Tadka

साहिल खट्टर- सैय्यद किरमानी 

मशहूर यूट्यूबर और रेडियो जाॅकी साहिल खट्टर फिल्म में  इंडियन विकेट कीपर सैय्यद किरमानी का किरदार निभाते दिखेंगे। सैय्यद किरमानी फाइनल मैच में आउट होने वाले इंडिया के आखिरी खिलाड़ी थे

 Bollywood Tadka

चिराग पाटिल-संदीप पाटिल
 

फिल्म में चिराग अपने पिता संदीप पाटिल का रोल करेंगे। संदीप इंडियन टीम के मिडल ऑर्डर बैट्समैन थे। उन्होंने 29 गेंदों पर 27 रन बनाए थे।

Bollywood Tadka


साकिब सलीम- मोहिंदर अमरनाथ

फिल्म 83 में साकिब सलीम मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभा रहे हैं। मोहिंदर ने 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। वह सेमी फाइनल और फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे और वह टीम के उप कप्तान भी थे। बता दें कि साकिब फिल्मों में आने से पहले दिल्ली से खेलने वाले स्टेट लेवल खिलाड़ी थे। 

 

Bollywood Tadka

हार्डी संधू-मदन लाल


पंजाबी सिंगर हार्डी संधू इस फिल्म में मदन लाल के किरदार में नजर आने वाले हैं। 

Bollywood Tadka

ताहिर राज भसीन-सुनील गावस्कर

फिल्म मर्दानी में विलन का किरदार निभा चुके ताहिर राज भसीनइस फिल्म में सुनील गावस्कर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की बात करें तो यह 83 का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं। यह हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में बनने वाली रणवीर की पहली फिल्म होगी। फिल्म 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी।

: Smita Sharma

1983 cricket world cupmovieranveer singh hindi newskapil dev hindi newsBollywood Hindi NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala Hindi NewsBollywood Celebrity Hindi News

loading...