main page

टी.वी. इंडस्ट्री में 'कास्टिंग काउच' को लेकर ये बोली दिव्यांका

Updated 27 June, 2016 04:30:48 PM

टी.वी एक्ट्रैस इशिता भल्ला के रोल में सबका दिल जीतने वाली दिव्यंका त्रिपाठी कहती हैं

मुंबई: टी.वी एक्ट्रैस इशिता भल्ला के रोल में सबका दिल जीतने वाली दिव्यंका त्रिपाठी कहती हैं कि उन्हें टी.वी. के लिए लगातार बीस-बीस घंटे काम करना पडता है। वो आगे कहती हैं कि टी.वी. के लिए काम करना अभिनेत्रियों के लिए चुनौतियों और समझौतों से भरा हुआ है। साल 2006 में जी टी.वी. पर शुरू हुए धारावाहिक ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली दिव्यांका त्रिपाठी फिलहाल स्टार प्लस के धारावाहिक ‘ये हैं मोहब्बतें’ में ‘इशिता भल्ला’ का किरदार निभा रही हैं।

दिव्यांका ने खुद को बतौर अभिनेत्री स्थापित कर लिया है। दिव्यांका से जब तथाकथित 'कास्टिंग काउच' को लेकर सवाल पूछा गया, तो वो बोलीं, ‘‘मुझे नहीं लगता कि टेलीविजन जगत में कास्टिंग काउच होता होगा। क्योंकि टी.वी. इंडस्ट्री का सेटअप कॉरपरेट जैसा होता है। किरदार पर फिट न होने वाले कलाकार को लेकर कोई भी अपने धारावाहिक की टीआरपी को कमजोर नहीं बनाएगा।’’

दिव्यांका कहती हैं, ‘‘एक फीमेल एक्ट्रैस की अलग मुश्किलें होती हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को भी मैनेज करना होता है। सप्ताह में पांच से छह दिन प्रसारित होने वाले धारावाहिकों के लिए कलाकारों को दिन के बारह से चौदह घंटे काम करना होता है और जब धारावाहिक शुरू होता है, तो बीस घंटे लगातार काम करना पडता है।’’

 
:

divyanka tripathitv industrycasting couch

loading...