main page

हॉरर को उचित सम्मान नहीं मिला : बिपाशा बसु

Updated 22 October, 2015 04:32:31 PM

बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि हॉरर फिल्मों को उचित सम्मान नहीं दिया गया है।

मुंबई: बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि हॉरर फिल्मों को उचित सम्मान नहीं दिया गया है। बिपाशा बसु ने अपने सिने करियर में ‘राज’ और ‘अलोन’ जैसी कई हॉरर फिल्में की हैं। बिपाशा का कहना है कि इस शैली को प्रोत्साहन की जरूरत है। 

बिपाशा ने अपने हॉरर शो ‘डर सबको लगता है’ पर कहा, ‘‘मुझे बने बनाए ढर्रे पर चलना पसंद नहीं है। यह विशिष्ट तरीका है। मैंने इसे कभी नहीं किया है और मैं इससे थोड़ी मनमौजी होनी चाहती हूं। मैं अब भी इसका समर्थन कर रही हूं और इस शैली का प्रोत्साहन कर रही हूं जिसे अब तक उचित सम्मान नहीं मिला।’’ 

बिपाशा ने कहा , ‘‘यह शैली अभी प्रयोगात्मक है, लेकिन उत्साहित करने वाला है कि मैं इसका समर्थन कर रही हूं। क्या मैं सही हूं। मैं रियालिटी शो में उम्मीद के मुताबिक नृत्य और संगीत करना नहीं चाहती थी, मुझे लगता है कि यह (हॉरर) मेरे लिए सही है। इस शैली को प्रोत्साहन की जरूरत है।’’ टेलीविजन पर इस धारावाहिक का प्रसारण 31 अक्टूबर से होगा। 

:

horror filmsBipasha BasuDarr Sabko Lagta Haitelevision

loading...