main page

पाकिस्तान में बैन हुई 'पार्टिशन 1947', ट्विटर पर लोगों ने दी गालियां

Updated 20 August, 2017 05:20:57 PM

बॉलीवुड डायरैक्टर गुरिंदर चड्ढा के विभाजन पर बनी की फिल्म पार्टिशन 1947 को पाकिस्तान ने बैन कर दिया गया है।

मुंबई: बॉलीवुड डायरैक्टर गुरिंदर चड्ढा के विभाजन पर बनी की फिल्म पार्टिशन 1947 को पाकिस्तान ने बैन कर दिया गया है। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्ट‍ि नहीं हुई है। इस पर लोगों ने टि्वटर पर काफी गलत कमेंट किए हैं और यूजर्स ने इस बैन को गलत बताया और पाकिस्तान की जमकर आलोचना की।

Bollywood Tadka


बता दें कि यह फिल्म भारत की आजादी और उसके बंटवारे की कहानी पर आधारित फिल्म है।

Bollywood Tadka

इस बंटवारे में भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन और भारत-पाकिस्तान की सीमाएं तय करने वाले रेडक्ल‍िफ की भूमिका भी बताई गई है।

Bollywood Tadka

फिल्म को हॉलीवुड में पहले ही रिलीज किया जा चुका है। पार्टिशन 1947 में हुमा कुरैशी और दिवंगत ओम पुरी अहम किरदार में हैं। पाकिस्तान में इस फिल्म को बैन करने की खबर है।
Bollywood Tadka

:

partition 1947bannedhuma qureshiom Puri

loading...