main page

स्कार्लेट ने महिलाओं के मुद्दे पर ट्रंप से की अपील

Updated 24 January, 2017 09:56:49 AM

अमेरिकी अभिनेत्री स्कार्लेट जॉनसन ने महिलाओं के स्वास्थ्य के मुद्दे पर एक जोशीला भाषण देते हुये नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की कि अगर वह उनका, उनकी बेटी, परिवार और सभी अमेरिकी महिलाओं का साथ

लॉस एंजिलिस: अमेरिकी अभिनेत्री स्कार्लेट जॉनसन ने महिलाओं के स्वास्थ्य के मुद्दे पर एक जोशीला भाषण देते हुए नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की कि अगर वह उनका, उनकी बेटी, परिवार और सभी अमेरिकी महिलाओं का साथ देंगे तो वह उनका समर्थन करेंगी। लॉस एंजिलिस टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, 32 वर्षीय स्टार ने अपने जीवन में प्लान्ड पैरेंटहुड की भूमिका के बारे में आेजस्वी भाषण दिया। प्लान्ड पैरेंटहुड एक गैर लाभकारी संगठन है जो प्रजनन संबंधी स्वास्थ्य सेवाएं और यौन शिक्षा उपलब्ध कराता है। 


 स्कार्लेट ने कहा, ‘‘क्या आप अभी तक स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास गये। यह सवाल मेरी मां ने तब पूछा था जब मैं 15 साल की थी और मैंने अपने शरीर में आए बदलाव के बारे में उन्हें बताया था। हां, 15 साल की उम्र में मैं स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास गई। मैं न्यूयॉर्क में रह रही थी और वहां प्लान्ड पैरेंटहुड के पास गयी। वहां मुझे एक सुरक्षित स्थान मिला जहां अच्छा मार्गदर्शन मिल सकता था।’’ 

‘लकी’ स्टार स्कार्लेट ने ट्रंप से अपील करते हुये कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप मैंने आपके लिए वोट नहीं दिया। मैं इस बात का सम्मान करती हूं कि आप हमारे निर्वाचित राष्ट्रपति हैं और मैं आपका समर्थन करना चाहती हूं। पहले मैं कहूंगी कि आप मेरा, मेरी बहन, मां, मित्र और सभी लड़कियों का समर्थन करें, यहां मौजूद पुरष और महिलाओं का समर्थन करें जो इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कैसे आपका अगला कदम उनकी जिंदगी पर असर डाल सकता है।’’  

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मेरी बेटी का समर्थन करिये जो एेसे देश में बड़ी हुयी जो पीछे जा रहा है ना कि आगे और जिसके पास शायद अपने भविष्य के लिए एेसे अधिकार नहीं है जैसे आपकी बेटी इवांका के पास हैं।’’

:

scarletappealedtrumpwomen

loading...