main page

राजेश खन्ना पर कामेंट करना पड़ा नसीरूद्दीन को भारी, बेटी ट्विंकल ने लिया आड़े हाथ

Updated 24 July, 2016 01:03:36 PM

बहारों के सपने’, ‘अराधना’, और ‘आनंद’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप चोड़ने वाले राजेश खन्ना पर नसीरुद्दीन शाह ने एक ट्प्पिणी की जिस पर उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना ने नसीरुद्दीन को आड़े हाथों लिया है।

मुंबई: बहारों के सपने’, ‘अराधना’, और ‘आनंद’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप चोड़ने वाले राजेश खन्ना पर नसीरुद्दीन शाह ने एक ट्प्पिणी की जिस पर उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना ने नसीरुद्दीन को आड़े हाथों लिया है। 

बता दें नसीरुद्दीन ने राजेश खन्ना पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि 70 के दशक में हिन्दी फिल्म उद्योग में ‘मध्यम स्तर’ लाने के लिए उनके दिवंगत पिता राजेश खन्ना जिम्मेदार है।

राजेश खन्ना की बड़ी बेटी 42 साल की ट्विंकल और उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने ट्वीट किया, ‘‘ महोदय अगर आप जीवत लोगों का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो मृतक का कीजिए- ‘मध्यम स्तर’ एक ऐसे व्यक्ति पर हमला है जो प्रतिक्रिया नहीं दे सकता।’’

 

Follow

 Twinkle Khanna ✔ @mrsfunnybones

Sir if u can't respect the living ,respect the dead-mediocrity is attacking a man who can't respond @NaseerudinShah https://twitter.com/htshowbiz/status/756823598124310529 …

9:25 PM - 23 Jul 2016

  1,963 1,963 Retweets   2,693 2,693 likes

 

एक साक्षात्कार में शाह ने कहा था कि 70 का दशक वह वक्त था जब हिन्दी फिल्मों में मध्यम स्तर आया और तभी राजेश खन्ना इस उद्योग में आए, जो उनके मुताबिक एक ‘‘कमजोर अभिनेता’’ थे।

:

twinkle khannanaseeruddin shahrajesh khanna

loading...