main page

‘उड़ता पंजाब’ को लेकर जारी सेंसरशिप उ.कोरिया के तानाशाहीपूर्ण शासन जैसी : कश्यप

Updated 07 June, 2016 02:55:35 PM

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर जारी सेंसरशिप की तुलना इसके एक निर्माता अनुराग कश्यप ने उत्तर कोरिया के तानाशाहीपूर्ण शासन से की है।

मुंबई: फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर जारी सेंसरशिप की तुलना इसके एक निर्माता अनुराग कश्यप ने उत्तर कोरिया के तानाशाहीपूर्ण शासन से की है।  कश्यप ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा है ‘‘मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि उत्तर कोरिया में रहने पर कैसा महसूस होगा। अब तो प्लेन पकड़ने की भी जरूरत नहीं है।’’   

गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में पंजाब के संदर्भ को लेकर कथित रूप से आपत्तियां जताई हैं जिसके बाद फिल्म में कुछ बदलाव हो सकता है।  पंजाब राज्य में मादक पदार्थों के सेवन और युवाओं पर इसके पडऩे वाले इसके दुष्प्रभाव पर बनी ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट और दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई है। कश्यप ने कहा ‘‘उड़ता पंजाब से अधिक ईमानदार और कोई फिल्म नहीं है और इसका विरोध करने वाला व्यक्ति या पार्टी वास्तव में ड्रग्स को बढ़ावा देने का दोषी है।’’ अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने जा रही है।

:

North KoreaAnurag KashyapUdta Punjab Censorship

loading...