एक्टर बाॅबी देओल भले ही फिल्मों में पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल की तरह नाम नहीं कमा पाए लेकिन ओटीटी प्लैटफॉर्म ने उनकी किस्मत बदल दी। बाॅबी देओल की रिलीज हुए अब तक की सभी वेब सीरीज को पसंद किया गया है। बाबा निराला बनकर बॉबी देओल ने जनता को खूब लुभाया है। ''आश्रम'' वेब सीरीज का हिस्सा बनने के बाद एक्टर की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है।हाल ही में बॉबी अपने कजिन अभय देओल के साथ नजर आए। रेस्टोरेंट के बाहर जैसे ही कुछ गरीब बच्चों ने देओल ब्रदर्स को देखा तो उन्हें घेर लिया और फिर कुछ ऐसा
06 May, 2022 12:27 PMमुंबई: एक्टर बाॅबी देओल भले ही फिल्मों में पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल की तरह नाम नहीं कमा पाए लेकिन ओटीटी प्लैटफॉर्म ने उनकी किस्मत बदल दी। बाॅबी देओल की रिलीज हुए अब तक की सभी वेब सीरीज को पसंद किया गया है। बाबा निराला बनकर बॉबी देओल ने जनता को खूब लुभाया है। 'आश्रम' वेब सीरीज का हिस्सा बनने के बाद एक्टर की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है।

हाल ही में बॉबी अपने कजिन अभय देओल के साथ नजर आए। रेस्टोरेंट के बाहर जैसे ही कुछ गरीब बच्चों ने देओल ब्रदर्स को देखा तो उन्हें घेर लिया और फिर कुछ ऐसा हुआ कि लोग एक्टर की तारीफ करने लगे। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बॉबी और अभय जैसे ही रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हैं तो उन्हें देखकर कुछ गरीब बच्चे भागते हुए आते हैं और उनके गले लग जाते हैं।

इस दौरान बॉबी उनसे प्यार से मिलते और स्माइल करते नजर आ रहे हैं। अभय ने भी दिल खोलकर अपना प्यार लुटाया। दोनों भाइयों ने एक-एककर इन बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

बॉबी और अभय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस भी दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।



एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-'देओल हमेशा इतने विनम्र होते हैं।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'रिस्पेक्ट सर।' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'वह बहुत स्वीट हैं।'
काम की बात करें तो बॉबी देओल साल 1995 में फिल्म बरसात से बॉलीवुड डेब्यू किया था।। इसके बाद वो गुप्त, करीब, सोल्जर, बादल, बिच्छू, अजनबी, हमराज, किसमत, बर्दाश्त, अपने, नकाब, यमला पगला दीवाना, रेस 3 और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह जल्द ही वो फिल्म आश्रम 3 में नजर आएंगे।