main page

200 फ‍िल्मों में काम कर चुके मशहूर एक्टर टीकू तल्सानिया हुए बेरोजगार, बोले- 'मैं काम ढूंढ रहा हूं'

Updated 13 October, 2023 02:56:53 PM

हिंदी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले टीकू तल्सानिया इस वक्त बेरोजगार हैं। एक समय था टीकू हर फिल्म में अपनी कॉमेडी से चार चांद लगा देते थे, लेकिन आज उनका वक्त ऐसा चल रहा है कि उन्हें काम नहीं मिल पा रहा। टीकू ऑडिशन्स दे रहे हैं, लेकिन लगातार उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक ने इसे लेकर अपना दर्द बयां किया है।

बॉलीवुड तड़का टीम. हिंदी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले टीकू तल्सानिया इस वक्त बेरोजगार हैं। एक समय था टीकू हर फिल्म में अपनी कॉमेडी से चार चांद लगा देते थे, लेकिन आज उनका वक्त ऐसा चल रहा है कि उन्हें काम नहीं मिल पा रहा। टीकू ऑडिशन्स दे रहे हैं, लेकिन लगातार उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक ने इसे लेकर अपना दर्द बयां किया है।

 

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान टीकू तल्सानिया ने कहा, मैं आज के समय में थोड़ा जॉबलेस हूं। अच्छे रोल्स पाने के लिए ऑडिशन दे रहा हूं, लेकिन कुछ हाथ नहीं लग पा रहा है। उन्होंने कहा, "मैं दरअसल गुजराती हूं। पिछले कई सालों से मैं गुजराती थिएटर में एक्टिव हूं, बल्कि यह कहना सही होगा कि मैंने अपने करियर की शुरुआत गुजराती प्ले करके ही की थी। आज के समय में अगर कोई काम मेरे पास आता है तो मैं उसे मना नहीं करता। उसके साथ आगे बढ़ने का सोचता हूं। पिछले कुछ समय से मेरे पास काम नहीं आ रहा है। मेरे लिए खुद के लिए काम ढूंढना काफी मुश्किल होता जा रहा है।

Bollywood Tadka


टीकू ने कहा, "मैं फिल्मों से या टीवी से दूर नहीं हुआ हूं। बस एक वो रोल ढूंढ रहा हूं, जिसमें मैं फिट हो सकूं। जो रोल मुझे फिट हो सके। मुझे काम करना पसंद है। मैंने कोई रिटायरमेंट नहीं ली है, पर रोल तो मिलना चाहिए न। कोई रोल है ही नहीं मेरे लिए। इस तरह मैं बताओ कैसे सर्वाइव भी कर पाऊंगा, अगर कोई रोल मुझे लंबे वक्त तक ऑफर नहीं हुआ तो।" 

मेकर्स से गुजारिश करते हुए टीकू ने कहा, "काम के बारे में मुझे रोज पता चल रहा है। मेरी एक टीम है जो मुझे स्क्रिप्ट्स भी लाकर दे रही है। कुछ के लिए मैं ऑडिशन भी देने जाता हूं, पर देख रहा हूं कि पिछले कुछ समय में इंडस्ट्री में काफी बदलाव आया है। समय बदल चुका है। मुझे शांत रहने की जरूरत अभी ज्यादा है। 

एक्टर ने कहा,कोविड-19 के बाद तो सब चीजें डिस्टर्ब हो गई हैं। लोग ज्यादा शार्प और प्रोग्रेसिव हो गए हैं। काम को लेकर लोगों का नजरिया बदल गया है और अप्रोच भी। मैं इंतजार कर रहा हूं कि लोग मुझे काम के लिए कॉल करें। मैं भी लोगों और फिल्म मेकर्स के पास फोन करके या फिर ईमेल करके लिखकर भेज रहा हूं कि मैं काम ढूंढ रहा हूं। मुझे कास्ट करें। अगर कोई अच्छा रोल मुझे मिलता है तो मैं उसे हाथ से जाने नहीं दूंगा।"

बता दें कि टीकू तल्सानिया अपने करियर में करीब 200 फिल्में कर चुके हैं। वह 'दिल है के मानता नहीं', 'बोल राधा बोल', 'अंदाज अपना अपना' और 'इश्क' जैसी कई फिल्में में नजर आ चुके हैं। 

Content Writer: suman prajapati

Famous actorTiku TalsaniaunemployedworkBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...