main page

नेक काम: हेजल कीच ने कैंसर सर्वाइवर्स को डोनेट किए आधे से ज्यादा बाल, बोलीं- पोस्टपार्टम हेयर लॉस से जूझ रही थी

Updated 14 October, 2023 01:13:12 PM

'बाॅडीगार्ड' एक्ट्रेस और क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच इस समय अपनी मदरहुड लाइफ एंजाॅय कर रही हैं।  हेजल कीच अगस्त, 2023 में दूसरी बार मां बनी थीं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया था। उसका नाम ऑरा रखा था। दो बच्चों की खूबसूरत मां हेजल ने हाल ही में कुछ ऐसा किया जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। दरअसल, डिलवरी के बाद से ही हेजल के हेयर लाॅस हो रहे थे। ऐसे में उन्होंने अपने बाल कटवा लिए और उन्हें दान कर दिए।

मुंबई: 'बाॅडीगार्ड' एक्ट्रेस और क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच इस समय अपनी मदरहुड लाइफ एंजाॅय कर रही हैं।  हेजल कीच अगस्त, 2023 में दूसरी बार मां बनी थीं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया था। उसका नाम ऑरा रखा था। दो बच्चों की खूबसूरत मां हेजल ने हाल ही में कुछ ऐसा किया जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। दरअसल, डिलवरी के बाद से ही हेजल के हेयर लाॅस हो रहे थे। ऐसे में उन्होंने अपने बाल कटवा लिए और उन्हें दान कर दिए।

Bollywood Tadka

 उन्होंने कैंसर सर्वाइवर बच्चों के विग के लिए अपने बाल डोनोट कर दिए हैं। 13 अक्टूबर, 2023 को युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नए हेयर लुक की झलकियां शेयर कीं। इसके साथ एक्ट्रेस ने एक नोट लिखा- 'मैंने हमेशा देखा है कि नई मांएं अपने बाल छोटे कर लेती हैं और मुझे कभी समझ नहीं आया कि क्यों। मुझे डिलीवरी के बाद, बालों के झड़ने के बारे में पता चला, जब आप नन्हें मेहमान के साथ एडजस्ट कर रहे होते हो तो ऐसी चीजें होती हैं।'

 

Bollywood Tadka

हेजल ने आगे बताया- 'जब मैंने अपने बाल फिर से छोटे किए तो मैंने फैसला लिया कि मैं कैंसर के इलाज से गुजर रहे लोगों के लिए, विग बनाने के लिए, अपने बाल दान करना चाहूंगी। मेरे पति ने बताया था कि कैंसर बीमारी में होने वाली कीमोथेरेपी के दौरान वह अपने सारे बाल, आंखों की पलकें और भौहें झड़ते देखते थे तो उनको कैसा महसूस होता था।'

Bollywood Tadka

हेजल ने आगे कहा- 'मैं इस समय यूके में हूं और मैंने अपने बाल द लिटिल प्रिंसेस ट्रस्ट को डोनेट किया। वह कीमोथेरेपी के कारण बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे बच्चों के लिए उन डोनेटेड हेयर्स को विग में बदल देता है। मैं इस चैरिटी को आपके साथ शेयर करना चाहती थी क्योंकि जब मैंने पहली बार अपने बाल छोटे कराए तो मुझे इसके बारे में पता नहीं था। कल्पना कीजिए कि हम सैलून में जो लंबे, सुंदर बाल देखते हैं, उनका उपयोग वास्तव में किसी के जीवन को थोड़ा बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है।'


हेजल ने 12 नवंबर 2015 को युवराज ने सगाई की थी। फिर 30 नवंबर 2016 को दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे। वहीं शादी के लगभग पांच साल बाद कपल के घर पहले बच्चे की किलकारी गूंजी। हेजल ने 25 जनवरी 2022 को प्यारे से बेटे को जन्म दिया। वहीं इसी साल कपल के घर बेटी की किलकारी गूंजी। 

 

 

 

Content Writer: Smita Sharma

Hazel KeechRevealsDonatedHairCancer SurvivorKidsBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...