main page

ऑस्ट्रेलिया के 50 करोड़ जानवर जंगल की आग में जलकर हो गए खाक, एक्टर कुणाल खेमू ने शेयर की पोस्ट

Updated 05 January, 2020 07:29:57 PM

ऑस्ट्रेलिया के जंगल में अब तक का सबसे बड़ा अग्निकांड हुआ है। जंगली जीवों के लिए ये किसी प्रलय से कम नही है। खबरों की मानें तो इस अग्निकांड में 50 करोड़ जीवों की मौत हो चुकी है। बेजुबानों की चीखों से सारा जंगल सहम गया। बता दें यहां के जंगल कई दिनें से धधक रहे हैं। जंगल की आग को देखते हुए देश के प्रधा

बॉलीवुड तड़का डेस्कः ऑस्ट्रेलिया के जंगल में अब तक का सबसे बड़ा अग्निकांड हुआ है। जंगली जीवों के लिए ये किसी प्रलय से कम नही है। खबरों की मानें तो इस अग्निकांड में 50 करोड़ जीवों की मौत हो चुकी है। बेजुबानों की चीखों से सारा जंगल सहम गया। बता दें यहां के जंगल कई दिनें से धधक रहे हैं। जंगल की आग को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 13 जनवरी से शुरू होने वाली अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा शनिवार को रद्द कर दी है।
Bollywood Tadka
जंगल में आग के बढ़ जाने से न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया राज्यों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 500 घर तबाह हो गए हैं।
Bollywood Tadka
ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन इस आग को बुझा पाने में असमर्थ साबित हो रही है और पिछले कुछ महीनों से ये आग लगातार जारी है जिससे ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरण को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। ये इतनी भयानक है कि ऑस्ट्रेलिया में लगी आग का असर न्यूजीलैंड में भी दिखाई दिया और लोगों को आपात सेवाएं तक बुलानी पड़ी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के करोड़ों जानवर इस आग में जलकर खाक हो गए हैं।
Bollywood Tadka
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने इस छटना पर दुख जताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

What’s happening here in Australia is heart breaking and alarming. Prayers for all the animals and people who have lost their lives and homes. Strength to the people trying to get these fires under control. We need to fix things before they get out of control. We only have this planet and it’s been burning ・・・ If you've recently started reading and hearing about the bushfires in Australia, here's what you need to know about what's been going on, how they compare to other fires and what you can do to help. For the bar chart, we were inspired by @anti.speciesist post and remixed it. We tagged some organizations on the last slide that you can donate to as well as in our stories to also stay informed on the fires - a great resource to follow is @greenpeaceap. #australia #bushfires #climatechange #koalas #carbon #carbonemissions #climatecrisis

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on Jan 4, 2020 at 2:11pm PST

उन्होंने द स्लो फैक्ट्री के पोस्ट को शेयर किया। इस पोस्ट में लिखा था- सितंबर से ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर्स की आग इस देश को जला रही है। ऑस्ट्रेलिया की एयर क्वालिटी खतरनाक लेवल से 20 गुणा अधिक गंभीर है। अब तक 480 मिलियन से अधिक जानवर मारे जा चुके हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया के खास भालू कोएला बीयर की एक तिहाई आबादी भी शामिल है। 

 

: Pawan Insha

Australia bushfireskunal khemubollywoodbollywood tadkabollywood top newsbollywood latest newsbollywood hindi newsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...