टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी भले ही इन दिनों एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन वह अपनी फैमिली के साथ हैप्पी लाइफ जी रही हैं। शादी के 3 साल बाद पति सुयश रावत के बेटे को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस की खुशियों चार-चांद लग गए। कपल अपने बेटे से बेहद प्यार करता है। वहीं परिवार की खुशियों और ख्याल रखने की दौड़ में मोहिना अपने पति सुयश रावत को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश करना भूल गई, जिसे लेकर उन्होंने अब पोस्ट किया है और सुयश को बी-लेटड बर्थडे विश किया है। एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मी
16 Aug, 2022 01:23 PMबॉलीवुड तड़का टीम. टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी भले ही इन दिनों एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन वह अपनी फैमिली के साथ हैप्पी लाइफ जी रही हैं। शादी के 3 साल बाद पति सुयश रावत के बेटे को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस की खुशियों चार-चांद लग गए। कपल अपने बेटे से बेहद प्यार करता है। वहीं परिवार की खुशियों और ख्याल रखने की दौड़ में मोहिना अपने पति सुयश रावत को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश करना भूल गई, जिसे लेकर उन्होंने अब पोस्ट किया है और सुयश को बी-लेटड बर्थडे विश किया है। एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

शेयर की गई पहली तस्वीर में मोहिना पति की बाहों में जबरदस्त पोज दे रही हैं। इस दौरान उनके पीछ वॉटरफाल का दृश्य बेहद सुहाना है। दूसरी तस्वीर में सुयश अकेले पोज देते दिख रहे हैं। जबकि तीसरी तस्वीर में कपल एक दूजे की आंखों में खोया दिख रहा है और आखिरी में मोहिना-सुयश ट्रेडिशनल लुक में पोज देते लोगों का दिल जीत रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मोहिना ने कैप्शन में लिखा- 'आप सबसे अच्छे हैं @suyeshrawat जन्मदिन मुबारक हो पार्टनर.'
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट कर उनके पति को बर्थडे की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

बता दें, मोहिना कुमारी ने 14 अक्टूबर 2019 को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री व आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ शादी रचाई थी। कपल की शादी काफी धूमधाम से हुई थी। वहीं शादी के 3 साल बाद बेटे का स्वागत करके कपल बेहद खुश है। एक्ट्रेस ने 15 अप्रैल को आयांश का स्वागत किया था।