main page

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रणवीर शौरी ने मांगी माफी, कहा- 'शर्म आती है मैं मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के लिए खड़ा नहीं हुआ'

Updated 31 December, 2023 01:52:01 PM

22 जनवरी 2024 का दिन ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि इस दिन अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक इस दिन को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसी बीच प्राण प्रतिष्टा समारोह के कुछ दिन पहले ही एक्टर रणवीर शौरी ने माफी मांगी है, लेकिन क्यों?

बॉलीवुड तड़का टीम. 22 जनवरी 2024 का दिन ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि इस दिन अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक इस दिन को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसी बीच प्राण प्रतिष्टा समारोह के कुछ दिन पहले ही एक्टर रणवीर शौरी ने माफी मांगी है, लेकिन क्यों? तो आइए जानते हैं..

Bollywood Tadka

 

दरअसल रणवीर शौरी पहले अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के खिलाफ थे, और चाहते थे कि वहां कोई अस्पताल या स्मारक बनाया जाए, लेकिन उन्होंने इस पर माफी मांगी है।


एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं उन कई हिंदुओं में से एक था, जो अयोध्या में राम मंदिर की बलि देने को तैयार थे और चाहते थे कि उसकी जगह पर वहां या तो कोई स्मारक या अस्पताल बनाया जाए, जिससे हम समुदायों के बीच लंबे समय से चले आ रहे इस संघर्ष को समाप्त कर सकें। आज मुझे शर्म आती है कि मैं शांति की वेदी पर धर्म और धार्मिकता की बलि देने को तैयार था। मुझे शर्म आती है कि मैं मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम और उनके मूल्यों के लिए खड़ा नहीं हुआ।'

 

रणवीर शौरी ने आगे राम मंदिर निर्माण के लिए लंबी लड़ने वालों को बधाई देते हुए लिखा, 'सत्य और न्याय के लिए यह लंबी और मुश्किल लड़ाई लड़ने वाले सभी लोगों को मैं बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। मैं भगवान राम से माफी मांगता हूं और प्रार्थना करता हूं कि वह भविष्य के लिए सद्बुद्धि दें। मैं प्रार्थना करता हूं कि धर्म हमारी इस महान भूमि पर अनंत काल तक कायम रहे और अपने साथ सभी भारतीयों के लिए स्थायी शांति और समृद्धि लाए। जय श्री राम।'

 

बता दें, 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह से पहले 15 जनवरी को गर्भ गृह में राम लला की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तकरीबन 8 हजार लोगों को आमंत्रण मिला है, जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री से 7 और बॉलीवुड से 12 बड़ी हस्तियां शामिल हैं। 
 

Content Writer: suman prajapati

Ranvir ShoreyapologizedconsecrationRam templeBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...