करण देओल के संगीत फंक्शन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
17 Jun, 2023 09:27 AMमुंबई। देओल फैमिली में इन दिनो खुशियों भरा माहौल है। बीते शुक्रवार को सनी दिओल के बेटे करण देओल का संगीत फंक्शन मनाया गया। सेलिब्रेशन के दौरान देओल फैमिली एक साथ नजर आईं। सनी अपने बेटे के संगीत फंक्शन में बेहद खुश नजर आएं और एक्टर ने अपने डांस से महफिल जीत ली।

जी हां, करण देओल के संगीत फंक्शन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में सनी देओल अपने एवरग्रीन सॉन्ग ‘मैं निकला हो गड्डी लेके’ पर नाचते नजर आएं। सनी ने परफॉर्मेंस के दौरान तारा सिंह का गेटअप रिक्रिएट किया था।
आपको बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का दूसरा पार्ट 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगा। फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। लोग इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।