main page

Wikipedia प्रोफाइल पर तनुश्री दत्ता को बताया 'इंडियन मॉडल', भड़कीं एक्ट्रेस बोलीं-'मैं मिस इंडिया यूनिवर्स..बॉलीवुड एक्ट्रेस हूं'

Updated 18 January, 2022 05:08:38 PM

साल 2018 में बी-टाउन में मीटू आंदोलन खड़ा करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनके सुर्खियों में होने की वजह इस बार मीटू आंदोलन नहीं, बल्कि कुछ और है। दरअसल, तनुश्री दत्ता अपने ''विकिपीडिया'' पर मौजूद बायो से परेशान हैं और इसे लेकर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके साथ ही उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए अपने प्रशंसकों से मदद भी मांगी है।

मुंबई: साल 2018 में बी-टाउन में मीटू आंदोलन खड़ा करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनके सुर्खियों में होने की वजह इस बार मीटू आंदोलन नहीं, बल्कि कुछ और है। दरअसल, तनुश्री दत्ता अपने 'विकिपीडिया' पर मौजूद बायो से परेशान हैं और इसे लेकर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके साथ ही उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए अपने प्रशंसकों से मदद भी मांगी है।

Bollywood Tadka

तनुश्री दत्ता ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा-'हाय दोस्तों....कुछ ऐसा है जो मुझे काफी समय से परेशान कर रहा है। ये मेरी विकिपीडिया प्रोफाइल है, जो पूरी तरह से गलत है और मुझे सिर्फ एक भारतीय मॉडल बताते हुए यह मेरी साख कम कर रहा है। मैंने इसे बदलने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। मैं एक मिस इंडिया यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस हूं। मुझे नहीं पता की वह मुझे केवल भारतीय मॉडल क्यों कह रहा है।'

Bollywood Tadka

उन्होंने आगे लिखा-'जब लोग काम / पुरस्कार आदि के लिए एक पब्लिक फिगर के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं तो सबसे पहले विकिपीडिया की लिंक ही आती है। और यहां मेरे बारे में सब गलत बकवास लिखा है। कल्पना कीजिए कि एक ही जीवन में इतना कुछ करने के बाद भी मेरे पास एक सही और सटीक जानकारी वाली विकिपीडिया प्रोफाइल तक नहीं है।'

Bollywood Tadka

फैंस से मदद मांगते हुए तनुश्री ने लिखा- 'क्या कोई इसे ठीक करने में मेरी मदद कर सकता है? हो सकता है सब ठीक हो और मेरे अवॉर्ड्स व कामों को स्वर्ग में ही पहचान मिले। वैसे मैंने भी अब इस तरह की अजीब चीजों से परेशान होना छोड़ दिया है।

 

ऐसा लगता है कि मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकती! अगर कोई मदद कर सकता है तो कृपया करें..मुझे लगता है कि 2022 में मेरे लिए बहुत अच्छी और आश्चर्यजनक चीजें होने वाली हैं।'

Bollywood Tadka

गौरतबल है कि साल 2018 में तनुश्री ने ही भारत में 'मी टू' कैंपेन की शुरुआत की थी।  एक्ट्रेस का कहना था कि साल 2009 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की थी। नुश्री को कथित तौर पर उत्पीड़न की घटना के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कहना पड़ा था।।

 

Content Writer: Smita Sharma

Tanushree DuttaIndianWikipedia profileBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...