main page

50 साल बाद अमिताभ को है इस बात का अफसोस, बड़ी कंपनियों की कमाई सुन लगा झटका

Updated 02 May, 2019 01:52:44 PM

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को लगता है कि वह गलत प्रोफेशन में हैं। दरअसल, बिग-बी गूगल, फेसबुक, अमेजॉन, एप्पल, नेटफ्लिक्स जैसी कई बड़ी कंपनियों की प्रति घंटे की कमाई देख हैरान हैं।

तड़का टीम. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को लगता है कि वह गलत प्रोफेशन में हैं। दरअसल, बिग-बी गूगल, फेसबुक, अमेजॉन, एप्पल, नेटफ्लिक्स जैसी कई बड़ी कंपनियों की प्रति घंटे की कमाई देख हैरान हैं। अमिताभ ने खुद इन कंपनियों की हर घंटे की रेवेन्यू की खबर पोस्ट कर लिखा है कि  we are in the wrong job .. 😂😂😂😂!!! 

Bollywood Tadka

 

उल्लेखनीय है कि इसके पहले शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म बदला की कमाई देखकर भी उन्होंने जॉब और पार्टी जैसी बातों को अपने ट्वीट्स से काफी उछाला था। अब एक बार फिर दुनिया की इन बड़ी कंपनियों की कमाई पर ट्वीट कर वह सुर्खियों में हैं। यह ट्वीट ऐसे समय पर किया गया है जब अमिताभ बालीवुड के एक सुपरस्टार हैं और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 50 साल हो चुके हैं। 

Bollywood Tadka

दरअसल, इन कंपनियों की प्रति घंटे की कमाई   14 करोड़ रुपए से लेकर 200 करोड़ तक हैं। 

: Konika

GoogleAmazon AppleFacebookNetflixAmitabh BachchanGoogle revenue per hourfacebook revenue per hourapple revenue per hourmicrosoftintelentertainment news

loading...