main page

MNS के हमले के बाद सलमान ने राज ठाकरे को किया फोन और कहा...?

Updated 29 September, 2016 02:25:04 PM

जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद देश में तनातनी का असर साफ तौर से देखा जा सकता है

मुंबई: जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद देश में तनातनी का असर साफ तौर से देखा जा सकता है, इस मसले को राजनीतिक गलियारों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी खूब हला हो रहा हैं। एम.एन.एस की ओर से लगातार बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर विरोध प्रदर्शन और धमकियां दी जा रही हैं। हाल ही में करण जौहर के ऑफिस पर एम.एन.एस कार्यकर्ताओं द्वारा हमला कर और खत लेकर इस बात के लिए चेताया है कि वह जल्द से जल्द अपनी आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के शूट किए गए हिस्से को हटा दें।

आपको बता दें कि इसके बाद से ही इंडस्ट्री में इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि एम.एन.एस पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे के दोस्त माने जाने वाले सलमान खान ने उन्हें फोन कर इस विवाद को जल्द खत्म करने और फिल्म को रिलीज होने देने की बात कही है और करण जौहर के ऑफिस पर हमला बोलने की भी निंदा की है। हालांकि खबरों के मुताबिक, राज ठाकरे की पत्नी की शर्मीला ने इस बारे में बयान देते हुए यह साफ किया है कि सलमान खान ने एम.एन.एस चीफ को कोई फोन नहीं किया है, ये महज अफवाह है।

:

fawad khan didae dil hai mushkilsalman khanraj thackeray

loading...