main page

B'day spl: रोमांटिक फिल्मों का डायरैक्टर बने थे यश चोपड़ा

Updated 27 September, 2016 12:06:03 PM

बॉलीवुड निर्देशक यश चोपड़ा का जन्म 27 सितंबर, 1932 को लाहौर में हुआ था।

मुंबई: बॉलीवुड निर्देशक यश चोपड़ा का जन्म 27 सितंबर, 1932 को लाहौर में हुआ था। उनका पूरा नाम यश राज था, जिसमें से उन्होंने यश अपना लिया। उन्होंने अपने भाई बीआर चोपड़ा और आईएस जौहर के साथ बतौर सहायक निर्देशक फिल्म जगत में प्रवेश किया। 1965 में बनी फिल्म 'वक्त' ने उन्हें अपार सफलता दिलाई। 

आपको बता दें कि उन्हें फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कई पुरस्कार और सम्मान मिले। उन्होंने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी यश राज फिल्म्स की स्थापना 1973 में की। 1973 में 'दाग' फिल्म बनाने के दो साल बाद ही 1975 में 'दीवार', 1976 में 'कभी कभी' और 1978 में 'त्रिशूल' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई। 1991 में उन्होंने क्लासिकल फिल्म 'लम्हे', शाहरुख खान को लेकर फिल्म 'डर', 'दिल तो पागल है', 'वीरजारा', 'जब तक है जान' का निर्माण करके 2012 में ही उन्होंने फिल्म-निर्देशन से अपने संन्यास की घोषणा की थी। उन्हें रोमांटिक फिल्मों का डायरैक्टर माना जाता था। 

:

yash choprabirth anniversary

loading...