main page

महाराष्ट्र के सूखा से निपटेंगे आमिर खान, बना रहे हैं जलमित्र

Updated 21 April, 2018 08:14:19 PM

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। महाराष्ट्र में गर्मी के दस्तक देने के साथ ही राज्य के कई शहरों में

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। महाराष्ट्र में गर्मी के दस्तक देने के साथ ही राज्य के कई शहरों में सूखा जैसे हालात न हों इसके लिए अभिनेता आमिर खान ने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट के विघार्थियों से सूखे से निपटने और जलमित्र बनने की अपील की है। 
Bollywood Tadka
इन दिनों फिल्मों की शूटिंग शेड्यूल से समय निकाल कर जल बचाव के कार्य में व्यस्त हैं। आमिर की ये मुहीम पानी फाउंडेशन के जरिए से महाराष्ट्र के अलग-अलग गांवों के लिए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर आमिर महाराष्ट्र में 'महा श्रमदान' के कार्यक्रम की भी योजना बना रहे हैं।

आमिर के मुताबिक, 'मजदूर दिवस के दिन हमने पानी फाउंडेशन के जरिए लोगों को महाराष्ट्र के अलग-अलग गांवों में पहुंचकर महाश्रमदान करने की अपील की है। इसके लिए हमारी वेबसाइट पर लोग आकर खुद का नाम रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है।' आमिर के मुताबिक लोगों की सहूलियत के हिसाब से श्रमदान की व्यवस्था की जाएगी।

:

aamir khanpaani foundationbollywood

loading...