main page

MOVIE REVIEW : Chappie

Updated 18 March, 2015 03:02:17 PM

इस हफ्ते हॉलीवुड फिल्म 'Chappie' रिलीज़ हुई है। फिल्म का निर्देशन नील ब्लोमकैम्प ने किया है।

इस हफ्ते हॉलीवुड फिल्म 'chappie' रिलीज़ हुई है। फिल्म का निर्देशन नील ब्लोमकैम्प ने किया है। फिल्म में देव पटेल, जैकमैन और शार्लटो कोपले लीड रोल में हैं। 'chappie' दरअसल अपने आप में एक खूबसूरत फिल्म है। फिल्म की कहानी में दो ठग दुखी है कि शहर की सुरक्षा अब रोबोटिक पुलिस बटालियन के जिम्मे है। इसलिए वे उस साइंटिस्ट के अपहरण की योजना बनाते हैं जो उन रोबोट को ऑपरेट कर रहा है। यह वैज्ञानिक देव पटेल हैं। इससे अलग साइंटिस्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला एक ऐसा रोबोट तैयार कर लिया है जो मानव मिजाज के बेहद करीब है। ठग वो रोबोट खोज लेते हैं और उसे कानून तोड़ने वाले काम करने के लिए तैयार करते हैं।

भले ही इस फिल्म में पुरानी फिल्मों से मिलती-जुलती बातें हैं, लेकिन यह एक अलग ही नील ब्लोमकैम्प से मिलवाती है। यह अंदाज इस फिल्मकार का कभी नहीं रहा। 'डिस्ट्रिक्ट 9" में उन्होंने डॉक्यूमेंट्री वाले अंदाज में बात कही थी, जैसा इसमें बिलकुल नहीं है। इसका हर सीन ऊर्जा से भरपूर है। निंजा और योलेंडी जबरदस्त मजेदार किरदार हैं और उनकी कॉमेडी पर आप हंसे बिना नहीं रह सकते। अगर आपको एक्शन पैक्ड, क्रेजी सिनेमा को समझदारी के नजरिए से देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है। पंजाब केसरी ने इस फिल्म को दिए हैं 3 स्टार्स।

:

ChappieHollywoodMovie ReviewDev PatelSharlto CopleyNeill BlomkampMovie Review news

loading...