main page

ओम पुरी के साथ काम करना बहुत अच्छा लगा: अन्नू कपूर

Updated 18 April, 2015 09:49:27 AM

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता ओम पुरी के साथ ‘‘जय हो डेमोक्रेसी’’ में नजर आने वाले कलाकार अन्नू कपूर ने कहा....

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता ओम पुरी के साथ ‘‘जय हो डेमोक्रेसी’’ में नजर आने वाले कलाकार अन्नू कपूर ने कहा कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अपने वरिष्ठ रहे पुरी के साथ फिल्म में काम करना उन्हें बहुत अच्छा लगा। ‘‘जय हो डेमोक्रेसी’’ एक राजनीतिक व्यंगय है जिसका लेखन एवं निर्देशन अन्नू के भाई रंजीत कपूर ने किया है।  हास्य फिल्म ‘‘जाने भी दो यारो’’ के संवाद रंजीत ने ही लिखे थे। ओम पुरी के अलावा ‘‘जय हो डेमोक्रेसी’’ में सतीश कौशिक, आदिल हुसैन और सीमा बिस्वास मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

59 वर्षीय अभिनेता अन्नू ने बताया ‘‘ओम पुरी के साथ काम करना बहुत अच्छा लगा। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में वह मेरे वरिष्ठ रह चुके हैं।  न केवल वह, बल्कि फिल्म के सभी कलाकारों ने कड़ी मेहनत की और समर्पित भाव से बेतहरीन काम किया। काम के बीच किसी ने भी अहंकार आड़े नहीं आने दिया।’’ 

अन्नू कपूर ने कहा कि फिल्म ‘‘जय हो डेमोक्रेसी’’ में उन्होंने देश के पूर्व प्रधान न्यायाधीश की भूमिका निभाई है। उसमें मैं दक्षिण भारतीय व्यक्ति अरविंद कुमार बना हूं जो बहुत ही कुशल है। इससे पहले फिल्म ‘‘धरम संकट में’’ अन्नू ने उर्दूभाषी एक मुसलमान की भूमिका निभाई थी।

उन्होंने बताया कि ‘‘जय हो डेमोक्रेसी’’ में अरविंद कई बोलियां बोल सकता है इसलिए उसका किरदार निभाने में दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने कहा , ‘‘मैं लगभग पूरा देश घूम चुका हूं और अलग अलग क्षेत्रों की भाषाओं से अवगत हूं। मैं उर्दू, अरबी और फारसी की गहरी जानकारी रखने वाली बंगाली ब्राह्मण मां और पंजाबी पिता की संतान हूं और मैंने एक अमेरिकी से विवाह किया है।’’ अन्नू ने कहा ‘‘इस प्रकार, मेरे परिवार में विविधता है। अपनी भूमिका के साथ मैं न्याय कर पाया और इसका श्रेय मेरी पृष्ठभूमि तथा मेरे अभिभावकों को है।’’

:

ActorBollywood newsfilmOm Puriannu kapoorBollywood news

loading...