main page

‘बाहुबली’ को मिला हॉलीवुड स्तर का दर्जा

Updated 13 July, 2015 11:14:25 AM

देश में जबरदस्त वाहवाही लूट रही एस.एस. राजामौली निर्देशित ‘बाहुबली’ के डिजिटल इंटरमीडिएट (डीआई) साझेदार अन्नपूर्णा स्टूडियो ने कहा कि फिल्म में डीआई प्रक्रिया हॉलीवुड फिल्मों के स्तर की है।

हैदराबाद: देश में जबरदस्त वाहवाही लूट रही एस.एस. राजामौली निर्देशित ‘बाहुबली’ के डिजिटल इंटरमीडिएट (डीआई) साझेदार अन्नपूर्णा स्टूडियो ने कहा कि फिल्म में डीआई प्रक्रिया हॉलीवुड फिल्मों के स्तर की है। अन्नपूर्णा स्टूडियो के प्रमुख (डीआई) सी.वी.राव ने एक बयान में कहा, ‘‘यह एक अग्रणी प्रयास था। भारत में हमने पहली बार एकेडमी कलर एनकोडिंग सिस्टम (एसीईएस) कार्य प्रगति लागू की। हमने यह परियोजना दो साल पहले शुरू की और कार्यप्रगति पर कई शोध किए।’’

एसीईएस एक रंगीन छवि एनकोडिंग प्रणाली है, जिसकी प्रस्तावना लॉस एंजेलिस की एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आट्र्स एंड साइंसेज ने तैयार की है। राव ने कहा, ‘‘बाहुबली’ विजुअल इफेक्ट्स की भरमार वाली फिल्म है और यही चीज डीआई टीम के लिए कहीं बड़ी चुनौती बन गई। हमें खुशी है कि हम फिल्म के सिनेमाई और कहानी कहने के अनुभव में इजाफा कर सके।’’

:

BahubaliRana DaggubatiBhallaladevakaran joharbollywood newshollywood movieEntertainment news

loading...