main page

इस एक्टर ने गांव की रामलीला से तय किया फिल्मी दुनिया का सफर

Updated 10 November, 2017 07:34:30 PM

बॉलीवुड के दिग्‍गज कलाकारों में से एक आशुतोष राणा अपना 50वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे...

मुंबईः बॉलीवुड के दिग्‍गज कलाकारों में से एक आशुतोष राणा अपना 50वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। आशुतोष ने 20 साल के फिल्‍मी करियर में कई फिल्‍में की। उन्‍हें हिंदी फिल्‍म जगत का खूंखार विलेन माना जाता था। यही विलेनगिरी करके आशुतोष ने दो फिल्‍मफेयर अवार्ड भी जीत लिए थे। 

 

10 नवंबर 1967 को जन्‍में आशुतोष राणा ने काफी समय बाद फिल्‍मों में इंट्री की थी। जिस वक्‍त उन्‍होंने पहली फिल्‍म की उनकी उम्र 32 साल थी। उससे पहले वह टीवी सीरियल किया करते थे और अपनी दमदार अदाकारी के बूते उन्‍हें फिल्‍मों का रास्‍ता मिला। 

 

आशुतोष अकसर अपने गांव में होने वाली रामलीला में रावण का रोल निभाया करते थे। वहां उनके एक गुरु थे, जिन्‍हें दादा जी कहा जाता था। गुरु के कहने पर ही आशुतोष ने टीवी और फिल्‍मी दुनिया में कदम रखा। आशुतोष अपने दादा दी को बहुत मानते थे और उनके कहने पर ही आशुतोष ने एक्टिंग में करियर बनाया।

 


 

:

Ashutosh Ranabirthdayspecialbollywood

loading...