main page

आखिर जेब में कितने रुपए अपने साथ लेकर चलते हैं मुकेश अंबानी, सुन कर उड़ जाएंगे होश

Updated 04 December, 2017 01:18:22 PM

धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे, मुकेश अंबानी अलिबाबा के संस्थापक जैक मा के बाद एशिया में सबसे अमीर आदमी हैं। वैसे आपको बता दें कि अंबानी नाम का मतलब होता है पैसा ही पैसा। सोशल मीडिया पर अकसर उनकी खबरें वायरल होती हैं। मुकेश रॉयल लाइफ जीना पसंद करते हैं। उनका घर भी सबसे आलीशान और महंगे घरों की लिस्ट में

मुंबई: धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे, मुकेश अंबानी अलिबाबा के संस्थापक जैक मा के बाद एशिया में सबसे अमीर आदमी हैं। वैसे आपको बता दें कि अंबानी नाम का मतलब होता है पैसा ही पैसा। सोशल मीडिया पर अकसर उनकी खबरें वायरल होती हैं। मुकेश रॉयल लाइफ जीना पसंद करते हैं। उनका घर भी सबसे आलीशान और महंगे घरों की लिस्ट में शुमार है। लेकिन आपको पता है जब भी मुकेश अंबानी घर से निकलते हैं तो कितने रुपये उनकी जेब में होते हैं। सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। क्योंकि इस बात का खुलासा खुद उन्हीं ने किया है। 

Bollywood Tadka

हाल ही में मुकेश अंबानी ने खुलासा किया कि वो जेब में न पैसा रखते हैं और ना ही क्रेडिट कार्ड। उनके सारे बिल्स साथ रहने वाले भरते हैं। उन्होंने कहा- 'पैसा मेरे लिए मायने नहीं रखता। पैसा महज एक संसाधन है। जो कंपनी के लिए जोखिम लेने का काम करता है। इससे फ्लेग्जिबिलिटी भी मिलती है। मैं अपनी जेब में न पैसा रखता हूं और न क्रेडिट कार्ड। बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं। बचपन से लेकर अब तक मैंने जेब में पैसा नहीं रखा।'

Bollywood Tadka

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान नीता अंबानी ने बच्चों को लेकर एक किस्सा सुनाया था। जहां उन्होंने कहा था- 'जब मेरे बच्चे स्कूल जाते थे तो मैं उनको हर शुक्रवार 5 रुपये देती थी। जिससे वो स्कूल कैंटीन में खाना खाते थे। एक वक्त की बात है जब मेरा बेटा अनंत दौड़ कर मेरे पास आया और बोला कि 10 रुपये चाहिए। जब मैंने सवाल पूछा क्यों तो वो बोला- स्कूल के दोस्त मेरा मजाक उड़ाते हैं। कहते है सिर्फ 5 रुपये लाता है।तू अंबानी है या भिखारी।'

:

Mukesh Ambanicash in pocket

loading...