main page

डायरैक्टर जॉर्ज ए रोमेरो का हुआ निधन

Updated 18 July, 2017 10:16:53 AM

हॉलीवुड हॉरर फिल्म क्लासिक ''Night of the Living Dead'' के डायरैक्टर जॉर्ज ए रोमेरो का निधन हो गया है।

लंदन: हॉलीवुड हॉरर फिल्म क्लासिक 'Night of the Living Dead' के डायरैक्टर जॉर्ज ए रोमेरो का निधन हो गया है। इनके मैनेजर ने बताया कि 77 वर्षीय रोमेरो लंबे समय से लंग कैंसर से जूझ रहे थे। रविवार को नींद में ही इनका देहांत हो गया था। 

बता दें कि 4 फरवरी 1940 को न्यूयॉर्क सिटी में जन्मे रोमेरो ने फिल्ममेकिंग में अपना करियर कर्मशियल डायरैक्टर के तौर पर शुरू किया था। इसके बाद इन्होंने हॉरर फिल्मों में हाथ आजमाया था। साल 1968 में रिलीज हुई इनकी फिल्म 'Night of the Living Dead' एक छोटे बजट की जॉम्बी फिल्म थी, जिसमें हॉरर के साथ सोशल सटायर का कॉम्बिनेशन दिखाया गया था। बाद में इसके कई सीक्वल भी आए थे।
 

:

George A RomeroNight Of The Living Dead

loading...