main page

केरल हाईकोर्ट ने दिया फिल्म ‘एस दुर्गा’ गोवा फिल्म फेस्टिवल में दिखाने का आदेश

Updated 22 November, 2017 12:51:07 AM

केरल उच्च न्यायालय ने गोवा में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह...

मुंबईः केरल उच्च न्यायालय ने गोवा में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) में मलयाली फिल्म एस. दुर्गा प्रदर्शित करने का मंगलवार को आदेश दिया।सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने इस फिल्म को महोत्सव से हटाने का निर्णय लिया था जिसके बाद फिल्म निर्देशक सनल कुमार शशीधरन ने न्यायालय की शरण ली जहां पीठ ने यह फैसला सुनाया। 
Bollywood Tadka
न्यायालय ने आदेश दिया की फिल्म की प्रमाणित प्रति को आईएफएफआई में दिखाया जाना चाहिए। शशिधरन ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। यह सिनेमा की जीत है।' उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'मैं प्राय: जीत का उत्सव नहीं मनाता हूं। लेकिन, इस मामले में मैं इससे दूर नहीं रह सकता। यह सिनेमा की जीत है। यह हमारे लोकतंत्र की जीत है। यह जूरी में मौजूद उन लोगों की जीत है जिन्होंने बलिदान दिया। चीयर्स इंडिया।' 
Bollywood Tadka
इस फिल्म के निर्माता अभी 11वें एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड (एपीएसए) में फिल्म प्रदर्शित करने के लिए ब्रिसबेन में हैं। पहले इस फिल्म का नाम 'सेक्सी दुर्गा' रखा गया था। 'एस दुर्गा' के लिए खुशी जताते हुए मलयालम फिल्म निर्देशक कमल ने कहा यह बहुत आश्चर्यजनक था कि इस फिल्म को बाहर कर दिया गया था। हैरान करने वाली बात है क्या फिल्म का नाम बदलकर अश्लीलता को परोसा जा सकता है।
Bollywood Tadka
कमल ने कहा, 'यह समझना मुश्किल है कि क्यों एक फिल्म को शूटिंग और पोस्ट प्रॉडक्शन की कवायद से गुजरने के बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिल्म प्रदर्शित कराने के लिए किसी को अदालत जाना पड़े, यह शुभ संकेत नहीं है।'   

:

IFFIkarelaHCHigh courtsexy durgaS durgabollywoodrelease

loading...