main page

जयललिता का एक्ट्रैस से 'अम्मा' बनने तक का सफर, दुनिया को कह गई अलविदा

Updated 06 December, 2016 06:44:30 AM

15 साल की उम्र से फिल्मी करियर शुरू कर मशहूर एक्ट्रैस बनीं जयललिता ने राजनीति में ....

मुंबई- 15 साल की उम्र से फिल्मी करियर शुरू कर मशहूर एक्ट्रैस बनीं जयललिता ने राजनीति में 'अम्मा' का दर्जा पाकर दुनिया को अलविदा कह दिया। 5 दिसंबर 2016 को रात 11.30 पर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने अपोलो हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। उन्होंने तेलुगु, तमिल और कन्नड़ की करीब 140 फिल्मों में काम किया और हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रहीं। जयललिता दक्षिण भारत की पहली हिरोइन थीं, जिन्होंने फिल्मों में स्कर्ट पहनी। साल 1962 में बॉलीवुड को जयललिता का चेहरा पहली बार दिखा जब उन्होंने किशोर कुमार और साधना स्टार फिल्म ' मन- मौजी ' में तीन मिनट का छोटा सा रोल किया था। इस फिल्म में उनका एक डांस सीक्वेंस था जो उन्होंने भगवान कृष्ण का गेटअप लेकर किया था। जयलिलता ने 1968 में आई फिल्म 'इज्जत' में धर्मेंद्र के साथ काम किया था। टी प्रकाश राव की फिल्म ' इज्ज़त ' में उन्होंने झुमकी नाम का किरदार निभाया था। इस फिल्म में धर्मेन्द्र और तनुजा ने लीड रोल निभाया था। जयललिता के निधन की खबर मिलते ही उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई।
:

JayalalithaaBollywoodActresspolitics

loading...