main page

3 दिन में 517 किमी दौड़ लगाकर मिलिंद सोमन ने रचा इतिहास, बन गए अल्ट्रामैन

Updated 21 February, 2017 06:59:31 PM

फिटनेस के मामले में कोई बॉलीवुड स्टार मिलिंद सोमन को टक्कर नहीं दे सकता। पॉपुलर टीवी....

मुंबई: फिटनेस के मामले में कोई बॉलीवुड स्टार मिलिंद सोमन को टक्कर नहीं दे सकता। पॉपुलर टीवी शो 'कैप्टन व्योम' से फेमस होने वाले 51 साल की उम्र में 30 साल के मॉडल जैसी बॉडी रखने वाले अभिनेता मिलिंद सोमन ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसके बाद उन्हें ‘अल्ट्रामैन’ की उपाधि सौंप दी गई है। जी हां, हाल ही में उन्होंने फ्लोरिडा में आयोजित ‘अल्ट्रामैराथन’ पूरी की है। यह दुनिया की सबसे मुश्किल मैराथन मानी जाती है। 

इस मेराथन में मिलिंद के अलावा चार और भारतीय थे। मिलिंद ने यह रेस तीन दिनों में पूरी की।

बता दें इस मैराथन में सबसे पहले 10 दिन 10 किलोमीटर तक तैरना होता है। उसके बाद फिर 142 किलोमीटर तक साइकिल चलानी होती है। जिसमें काफी मुश्किल होती है। तीसरे दिन 84 किलोमीटर दौड़ना होता है। 

आपको बता दें, दिलचस्प बात यह है कि मिलिंद ने यह पूरी रेस नंगे पैर पूरी की। रेस जीतने के बाद मिलिंद ने फेसबुक पर पोस्ट अपडेट करते हुए लिखा, “हमें खुशी है और भारत को गर्व है।” गौरतलब है कि 2015 में आयरनमैन चैलेंज को 15 घंटे और 19 मिनट में पूरा कर लेने के बाद मिलिंद को आयरनमैन ऑफ इंडिया का भी खिताब अपने नाम किया था।

 

:

milind somanultramanBollywood

loading...