main page

MOVIE REVIEW : दमदार कहानी हैं 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर'

Updated 27 April, 2018 03:42:22 PM

अमेरिकन फिल्म ''एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर'' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। ये फिल्म मार्वेल कॉमिक्स की सुपरहीरो टीम एवेंजर्स पर आधारित है। ये दो हिस्सों में रिलीज हो रही है। इसका पहला हिस्सा औज यानि 27 अप्रैल को रिलीज हुआ हैं। इसे एंथोनी रोसो और जो रोसो ने निर्देशित किया है।

मुंबई: अमेरिकन फिल्म 'एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। ये फिल्म मार्वेल कॉमिक्स की सुपरहीरो टीम एवेंजर्स पर आधारित है। ये दो हिस्सों में रिलीज हो रही है। इसका पहला हिस्सा औज यानि 27 अप्रैल को रिलीज हुआ हैं। इसे एंथोनी रोसो और जो रोसो ने निर्देशित किया है।


फिल्म की कहानी शुरू होती है थैनॉस से, जो फिल्म का विलेन है। ये किरदार जोश ब्रोलिन ने निभाया है। थैनॉस टाइटन गृह का निवासी है और उसे बहुत सारी मणियों की तलाश है। इस तलाश में वह अलग-अलग गृहों पर कब्जा करता है। वहां जाकर लोगों को भगाता है। उसे अपने हाथ में पहनने के लिए अलग-अलग मणियों की तलाश है।शक्त‍ि मणि, अंतरिक्ष मणि, समय मणि, स्मृति मणि, वास्तविकता मणि, आत्मा मणि ये 6 मण‍ि उसे चाहिए। इन मणियों की सुरक्षा के लिए बहुत सारे सुपरहीरो एकसाथ आते हैं। इसमें आयरनमैन, हल्क, थोर,  स्टीव रोजर्स, ब्लैक विडो, स्पाइडरमैन, ब्लैक पेंथर आदि शामिल होते हैं। यही इस फिल्म की कहानी है। ये सब मिलकर थैनॉस को रोकने की कोशिश करते हैं।

फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है। फिल्म के शुरुआत से लेकर अंत तक काफी टर्न एंड टि्वस्ट आते हैं। सभी सुपरहीरो मिलकर अलग अलग तरह से अपनी कहानियों के जरिए मणियों की सुरक्षा में लग जाते हैं। फिल्म में एक्शन जबर्दस्त है। जिस तरह से ये कहानी आगे बढ़ती है, वो काबिलेतारीफ है। फिल्म का स्क्रीन प्ले दमदार है। फिल्म के संवाद और लोकेशन चयन भी उम्दा है। जिन्होंने एवेंजर्स की पिछली कडि़यां देखी हैं, उन्हें पिछला सब कुछ फिल्म में दिखाई देगा। छोटी-मोटी बातों को छोड़ दें, तो फिल्म में कुछ भी कमजोर कहने लायक नहीं है। जिस तरह से पहले हिस्से को खत्म किया है, उससे ये उत्सुकता बढ़ जाती है कि दूसरा हिस्सा कब आ रहा है।


बता दें कि ये फिल्म 23 अप्रैल को लॉस एंजेल्स में रिलीज की गई थी, अब 27 अप्रैल को भारत के साथ साथ अन्य देशों में रिलीज की जाएगी। इसे भारत में हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू आदि में भी रिलीज किया है। ये पहले तीन दिन में सबसे ज्यादा कमाई वाली हॉलीवुड फिल्म बन सकती है। 
 

:

movie reviewAvengers Infinity War

loading...