main page

National Film Awards Live: अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार

Updated 07 April, 2017 12:50:37 PM

फिल्म ''नीरजा'' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार,

मुंबई: 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हो रही है।

-फिल्म 'नीरजा' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार 

-फिल्म 'रुस्तम' के लिए अक्षय कुमार को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड

-जायरा वसीम को फिल्म दंगल के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार का नेशनल अवॉर्ड

-पिंक सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का नेशनल अवॉर्ड

-प्रियंका चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म वेंटीलेटर ने इस वर्ष कई पुरस्कार जीते हैं जिसमें राजेश के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार भी शामिल है।

-तमिल फिल्म जोकर के लिए सुंदर अय्यर को सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक का नेशनल अवॉर्ड

-झारखंड राज्य को स्पेशल मेंशन सर्टिफिकेट

-बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का अवार्ड जी धनंजयान को गया है

-बेस्ट किताब का खिताब लता मंगेशकर पर लिखी किताब ‘लता सुर गाथा’ को मिला है

-कृषि सहित सर्वोत्तम पर्यावरण फिल्म ‘The Tiger who crossed the line’ को मिला है

-बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म का अवॉर्ड ‘धनक’ को मिला है. इस फिल्म के डायरेक्टर नागेश कूकूनुर हैं

-बंगाली फिल्म ‘खलीफा’ को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के लिए इंदिरा गांधी अवॉर्ड मिला है

:

National Film AwardsNeerja

loading...