main page

इस एक्ट्रैस ने दिया वर्जिनिटी पर बयान, कहा - लड़कों को इससे फर्क नहीं पड़ता

Updated 27 March, 2017 01:56:11 PM

साउथ एक्ट्रैस पिया बाजपेयी ने लड़कियों की वर्जिनिटी को लेकर एक बयान दिया है।

 मुंबई: साउथ एक्ट्रैस पिया बाजपेयी ने लड़कियों की वर्जिनिटी को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वर्जिनिटी से सबसे ज्यादा परेशानी समाज को होती है। पिया का मानना है कि लड़कियों के वर्जिनिटी से किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आजकल के लड़कों को लड़कियों की वर्जिनिटी से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन समाज को पड़ता है। इसलिए छोटे शहरों में आज भी सर्जरी होती है। मेरी शॉर्ट फिल्म 'द वर्जिन्स' इसी मुद्दे पर बनी है।' उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लड़के भी होते हैं जो शादी के लिए वर्जिन लड़कियां चाहते हैं लेकिन ज्यादातर ये सोच उनके परिवार की ही होती है।

बता दें कि जल्द ही पिया फिल्म 'मिर्जा जूलियट' में नजर आएंगी। पिया ने तमिल फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्में भी की। 

:

Piaa BajpaivirginitySociety

loading...