main page

गुरमेहर मामले में अपने ट्वीट पर बोले रणदीप, मुझे ...

Updated 09 March, 2017 09:53:38 AM

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने आज कहा कि उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर से संबंधित अपने ट्वीट पर सावधानी बरतनी चाहिए थी।

मुंबई: अभिनेता रणदीप हुड्डा ने आज कहा कि उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर से संबंधित अपने ट्वीट पर सावधानी बरतनी चाहिए थी।  लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और सेना के शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा था जो वायरल हो गया था।  उसके इस रख पर वीरेंद्र सहवाग और रणदीप हुड्डा ने आलोचनात्मक रख अपनाया था।  जब हुड्डा से उनके ट्वीट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह लिंग केंद्रित नहीं था। मैं निजी विचारों के राजनीतिकरण के खिलाफ था और हूं। देश में महिलाओं को लेकर माहौल को देखते हुए मुझे लगता है कि मुझे और अधिक सतर्क रहना चाहिए था।’’ 

 उन्होंने कहा कि अभिनेता के तौर पर वह अकसर सोशल मीडिया में ट्रोलिंग का शिकार होते हैं लेकिन गुरमेहर के लिए यह दुखद रहा होगा और उसके साथ एेसा नहीं होना चाहिए था।  हुड्डा ने कहा कि जब उन्होंने ट्वीट किया था तो उन्हें गुरमेहर को किसी तरह की धमकी मिलने की बात नहीं पता थी। उन्होंने कहा कि उनके ट्वीट को गलत अर्थों में देखा गया और लोग उनके पीछे पड़ गये।  वह एमटीवी ‘बिग एफ’ के दूसरे सीजन की शुरूआत के मौके पर बोल रहे थे।  उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रोलिंग बड़ा मुद्दा बन गया है और इस पर जल्द ध्यान दिया जाना जरूरी है।  हुड्डा ने कहा, ‘‘जब मैं संजय लीला भंसाली के लिए बोला तो मुझे ट्रोल किया गया। एेसा लगता है कि हम संवाद नहीं करना चाहते। हम अपशदों पर उतार हो जाते हैं। यह गलत है।’’

:

Randeep HoodaUniversity of Delhigurmehar kaur

loading...